ब्रेकिंग
डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ... हरदा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित: नलकूप व हेण्डपम्प खनन के लिये अब लेना होगी अनुमति हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवारों को एनजीटी के आदेश अनुसार किया गया भुगतान:  13 मृतकों... नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की सुश्री शीतल भलावी मुख्य नगरपालिका अधिकारी का निंदा प्रस्ताव पारित, स... Navodaya Class 6th Result 2025: तुरंत चेक करें अपना नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट, ये है डायरे... Ladli Behna Yojana 3.0: मध्य प्रदेश सरकार जल्द शुरू कर सकती है लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, वंचित ... पत्रकारों से पुलिस नहीं पूछ सकती उनके सूत्र – SC हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में किया गिरफ्तार लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Unnatural sex: ट्रक ड्राइवर ने क्लीनर से किया कई बार अप्राकृतिक सेक्स, प्राइवेट पार्ट किया क्षतिग्रस्त, क्लीनर अस्पताल में भर्ती, FIR दर्ज!

कटनी : हवस के भूखे भेड़िए एक ट्रक ड्राइवर की हरकत से ट्रक चालकों को बदनाम करने का मामला सामने आया है। एक ट्रक ड्राइवर द्वारा क्लीनर के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया है। इतना ही नहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर ने क्लीनर का प्राइवेट पार्ट भी चोटिल कर दिया। युवक बाड़मेर थाना क्षेत्र का है। ओर घटना उड़ीसा के भुवन की है। युवक ने अस्पताल में उपचार दौरान पुलिस को आपबीती बताई तो पुलिस ने FIR दर्ज की है। जानकारी के अनुसार नीरज उर्फ रिंकू बैरागी (35) निवासी विलायतकला ट्रक चलाता है।

थाना क्षेत्र के झरेला ग्राम में स्थित बिरला व्हाइट सीमेंट प्लांट से चालक सीमेंट की बोरियां लेकर उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ था। साथ में क्षेत्र का एक युवक भी बतौर क्लीनर साथ में लेकर गया। इसी दौरान छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बीच आरोपी चालक ने परिचालक युवक के साथ कई बार अप्राकृतिक सेक्स करता रहा। दरिंदे द्वारा प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह डैमेज कर दिया गया है।

अप्राकृतिक कृत्य के बाद ड्राइवर ने युवक को दी धमकी –

चालक द्वारा कई बार परिचालक के साथ कुकर्म किया गया। इसके साथ ही घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी गई। धमकी से युवक डर गया था और कुछ नहीं बता रहा था। युवक को जब प्राइवेट पार्ट में तकलीफ होने लगी तब उसने परिजनों को बताया। बुधवार को परिजनों ने युवक को बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मामले का खुलासा हुआ।

- Install Android App -

इस मामले को लेकर बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने कहा कि युवक द्वारा ट्रक चालक के विरुद्ध अप्राकृतिक कृत्य करने की शिकायत की गई है। यह घटना उड़ीसा के थाना भुवन क्षेत्र की है। आरोपी द्वारा 23 मार्च को अप्राकृतिक कृत्य किया जाना बताया गया है। अस्पताल से सूचना मिलने पर जांच की गई। युवक के कथन के बाद धारा 377 का अपराध कायम करते हुए डायरी जांच के लिए भुवन भेजी जा रही है।

______________

यह भी पढ़े –