jhankar
ब्रेकिंग
खंडवा में नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़, हिंदू जागरण मंच ने लगाए गंभीर आरोप बड़वानी : छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ 40 बच्चे कलेक्टर से मिलने पैदल पहुंचे नीमच में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराने से हादसा, 3 कर्मचारी घायल इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, पानी की बौछार चलाकर खाली... छिंदवाड़ा में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश पर 3 के खिलाफ FIR एक सैनिक की मौत के बाद थाई सेना ने कंबोडिया पर की एयर स्ट्राइक ऑस्ट्रिया की बर्फीली चोटी पर विंटर चाइल्ड की ठंड से मौत सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट शाकिब ने संन्यास का फैसला वापस लिया, खेलना चाहते हैं एक घरेलू सीरीज रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 वां टेस्ट हारे

Khandwa : “उडान फरिश्तों की” समर केम्प का हुआ समापन

Khandwa : आज दिनांक 16 मई 2024, गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा भाग्योदय भवन खंडवा में चल रहे “उडान फरिश्तों की” समर केम्प का समापन हुआ तथा प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र और गिफ्ट वितरित किये, प्रातः 8:30 बजे समर केम्प का समापन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ़ बड़ोदा के मेनेजर श्री रूपक कुमार रथ हुए, समर केम्प में सम्मिलित बच्चों को संबोधित करते हुए शक्ति दीदी ने दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि बच्चों को सबसे ज्यादा प्रेरणा माता-पिता से मिलती है। उनको देखकर वह वैसा ही बनने का प्रयास करते हैं। ब्रह्माकुमारी संस्थान में आकर उन्होंने यह सीखा कि जो कर्म मैं करूंगी मुझे देखकर अन्य लोग करेंगे। इससे उन्हें अपने कर्मों पर बहुत अटेंशन बना रहता है। उन्होंने समारोह में उपस्थित माता-पिता से अनुरोध किया कि अपना समय टीवी और मोबाइल में व्यर्थ नष्ट करने की बजाय बच्चों के संग बांटें ताकि बच्चों को प्यार मिले और अपनापन पैदा हो। वर्तमान समय इसकी बहुत अधिक आवश्यकता है। बच्चों में अच्छे गुणों और संस्कारों का बीज बोने का यह सही समय है। इस समय उनके अंदर लचीलापन होता है। सच्चे अर्थों में व्यक्तित्व का निर्माण और जीवन को दिशा देने का काम इसी अवधि में हो सकता है। हम जैसा बनना चाहें वैसा अपने को बना सकते हैं। मुख्य अतिथि श्री रूपक कुमार रथ ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें प्रेरणा देने के लिए मोरल स्टोरी सुनाई, आयोजन का समापन समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, संस्था की बहनों द्वारा मुख्य अतिथि का तिलक एवं पुष्प द्वारा स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन रेणु बहन ने किया समर कैंप की विभिन्न एक्टिविटी के लिए बी.के. किरण दीदी और बी.के. आरती दीदी ,प्रगति बहन ,पावन बहन ,डॉक्टर अर्पिता बहन, कीर्ति बहन ,शारदा बहन ,पूनम बहन आदि सम्मिलित थे | स्वागत गीत बीके ममता दीदी ने गाया, पांच दिवसीय समर केम्प में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया, जिसमे सम्मिलित बच्चो को मेडिटेशन, मॉरल स्टोरी, गेम्स आदि द्वारा प्रेरणाएँ प्रदान की गई |