ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

Khandwa : “उडान फरिश्तों की” समर केम्प का हुआ समापन

Khandwa : आज दिनांक 16 मई 2024, गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा भाग्योदय भवन खंडवा में चल रहे “उडान फरिश्तों की” समर केम्प का समापन हुआ तथा प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र और गिफ्ट वितरित किये, प्रातः 8:30 बजे समर केम्प का समापन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ़ बड़ोदा के मेनेजर श्री रूपक कुमार रथ हुए, समर केम्प में सम्मिलित बच्चों को संबोधित करते हुए शक्ति दीदी ने दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि बच्चों को सबसे ज्यादा प्रेरणा माता-पिता से मिलती है। उनको देखकर वह वैसा ही बनने का प्रयास करते हैं। ब्रह्माकुमारी संस्थान में आकर उन्होंने यह सीखा कि जो कर्म मैं करूंगी मुझे देखकर अन्य लोग करेंगे। इससे उन्हें अपने कर्मों पर बहुत अटेंशन बना रहता है। उन्होंने समारोह में उपस्थित माता-पिता से अनुरोध किया कि अपना समय टीवी और मोबाइल में व्यर्थ नष्ट करने की बजाय बच्चों के संग बांटें ताकि बच्चों को प्यार मिले और अपनापन पैदा हो। वर्तमान समय इसकी बहुत अधिक आवश्यकता है। बच्चों में अच्छे गुणों और संस्कारों का बीज बोने का यह सही समय है। इस समय उनके अंदर लचीलापन होता है। सच्चे अर्थों में व्यक्तित्व का निर्माण और जीवन को दिशा देने का काम इसी अवधि में हो सकता है। हम जैसा बनना चाहें वैसा अपने को बना सकते हैं। मुख्य अतिथि श्री रूपक कुमार रथ ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें प्रेरणा देने के लिए मोरल स्टोरी सुनाई, आयोजन का समापन समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, संस्था की बहनों द्वारा मुख्य अतिथि का तिलक एवं पुष्प द्वारा स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन रेणु बहन ने किया समर कैंप की विभिन्न एक्टिविटी के लिए बी.के. किरण दीदी और बी.के. आरती दीदी ,प्रगति बहन ,पावन बहन ,डॉक्टर अर्पिता बहन, कीर्ति बहन ,शारदा बहन ,पूनम बहन आदि सम्मिलित थे | स्वागत गीत बीके ममता दीदी ने गाया, पांच दिवसीय समर केम्प में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया, जिसमे सम्मिलित बच्चो को मेडिटेशन, मॉरल स्टोरी, गेम्स आदि द्वारा प्रेरणाएँ प्रदान की गई |