Khandwa News: अवैध गैस गोडाउन अग्निकांड को लेकर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
खंडवा : शहर में अवैध गैस गोडाउन अग्निकांड को लेकर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संबंधित विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की संबंधित अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने एक ज्ञापन भी जिला कलेक्टर सौंपा है। श्री भावसार ने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहां की जैसा कि दिनांक 27 दिसंबर को रात्रि लगभग 8 बजे धासपुरा में मेनरोड पर गैस कांड और सिलसिलेवार गैस की टकियां फट (ब्लास्ट) हो रही थीं। तो क्या उसमें सिर्फ संबंधित व्यक्ति ही जिम्मेदार है। क्या संबंधित विभाग के अधिकारी का कोई दायिय नहीं बन रहा था कि समय समय पर जांच की जावे कि उनके विभाग से संबंधित शहर में कहां क्या चल रहा है। इसकी जवाबदारी विभाग के अधिकारियों की भी है।
श्री भावसार ने कहा की –
कुछ समय पहले प्रदेश में एक बस नदी में गिर गई थी। जिसके बाद सभी बसों की फिटनेस सबंधी जाय की गई थी। एवं अन्य राज्यों में कुछ समय पूर्व बड़े पैमाने पर रेल हादसा होने पर पटरियों की बारीकी से जांच की गई थी। तो क्या सभी विभाग कोई न कोई हादसा होने का इंतजार करते रहते हैं। उन्होंने कहा की आने वाले सभी विभागों के अधिकारियों को सख्ती से अपने अपने स्तर पर निरंतर कार्यवाही करने के साथ साप्ताहिक बैतक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देवें, जिससे कि कल होने वाली दुर्घटना एवं उसको जैसी अन्य कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो सके और आम जनता भी सुरक्षित होकर राहत महसूस कर सके।
शहर भर में अधिकांश रहवासी क्षेत्रों में आवे तरीके से छोटे बड़े कारखाने संचालित हो रहे हैं जिससे इन क्षेत्रों में आगजनी की घटना होने का अंदेशा बना रहता है।