ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

Khandwa News: खड़ी ट्रेन में महिला यात्री से दिन – दहाड़े मोबाइल लूटने वाला शातिर अपराधी जीआरपी खंडवा की गिरफ्त में

खंडवा : जीआरपी खंडवा के क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशन खंडवा पर खड़ी ट्रेन में खिड़की से हाथ डालकर यात्री के हाथ से मोबाइल लूटने, ट्रेनों में हो रही चोरियो की घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, अरविंद तिवारी द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, रेल भोपाल श्री प्रदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक , रेल इटारसी महेंद्र सिंह कुल्हारा के कुशल मार्गदर्शन के अनुक्रम में जीआरपी एवं आरपीएफ खंडवा की संयुक्त टीम द्वारा सतत् चेकिंग एवं गश्त ड्यूटी सतर्कता पूर्वक की जा रही है। इसी दौरान मोबाइल लूटने वाले लूटेरे को गिरफ्तार करने मे जीआरपी पुलिस खंडवा को सफलता प्राप्त हुई है।

> ट्रेन मे खिड़की के पास वाली बर्थ पर सोई हुई महिला यात्री को देखकर करता है वारदात घटना से पूर्व यात्री की तरह खान-पान सामग्री लेते हुये करता है घटना स्थल की रेकी
घटना करने के बाद उसी ट्रेन के दूसरे कोच से अगले स्टेशन तक सफर कर होता है फरार घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 21/11/23 को यात्रीया आरती पति हरिशंकर कोरी उम्र 30 साल व्यवसाय गृहिणी निवासी रूम न. 2 कुर्ला वेस्ट सायनाचौक तकीवाडा कुर्ला मो.न.9594803733 ट्रेन न. 12533 अप पुष्पक एक्स. के कोच न.एस/5 सीट न.64 पर लखनऊ से मुंबई की यात्रा के दौरान सीट नंबर 64 पर लेटी हुई थी तभी रेलवे स्टेशन खंडवा पर कोच की खिड़की से हाथ डालकर एक ओप्पो कम्पनी का सफेद रंग का मोबाईल जिसमें जियो सिम न. 9137756675 कीमती 13000 रूपये का छिनकर लूटकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से जीआरपी थाना भुसावल में शून्य पर अपराध कायम कर घटना स्थल जीआरपी खंडवा का होने से सूचित करने पर थाना जीआरपी खंडवा में असल अपराध क्रमांक 252/2023 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना सीसीटीवी फुटेज देखकर सीसीटीवी कैमरो का लगातार विश्लेषण कर संदेही को चिन्हित कर तलाश हेतु जीआरपी/आरपीएफ खंडवा की संयुक्त टीम गठित कर संदेही की पतारसि की गई।

- Install Android App -

लूटे गए मोबाइल की लास्ट लोकेशन एवं तकनीकी विश्लेषण की सहायता से संदेही को चिन्हित कर पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया। सादे कपड़ो मे जीआरपी/आरपीएफ स्टाफ की संयुक्त पृथक पृथक टीम गठित कर संदेही के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिस दी गई। इसी अनुक्रम मे सतत संदेही की तलाश करते दिनांक 24/11/2023 को पुन: संदेही मे रेल्वे स्टेशन खंडवा के प्लेटफॉर्म नंबर । पर उसी स्थान पर जहां पूर्व मे लूट की थी नई घटना करने की फिराक में घूमते देखा गया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर बमुश्किल पकड़ा गया। संदेही ने पूछताछ करते अपना नाम अमित उर्फ अम्मू पिता पवन सावनेर उम्र 24 साल निवासी- धोबी गली गली नंबर 3 संजय नगर खंडवा थाना पदमनगर बताया एवं घटना करना स्वीकार किया लूटे गए मोबाइल के संबंध में पूछताछ करते मोबाईल अपने साथी गणेश पिता पूनमचंद पटेल उम्र 23 साल निवासी धोबी गली गली नंबर 3 संजय नगर खडबा थाना पदमनगर को बेचना बताया बाद मोबाईल उपयोगकर्ता गणेश पिता पूनमचंद पटेल से लूटा गया मोबाईल अभ किया गया। आरोपी अमित उर्फ अम्मू एवं गणेश पटेल द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर, न्यायालय खंडवा पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपियो का पूरा नाम पता: मोबाइल क्रय करने वाला आरोपी ।. गणेश पिता पूनमचंद पटेल उम्र 23 साल निवासी – धोबी गली गली नंबर 3 संजय नगर खंडवा थाना पदमनगर मोबाइल नं. 9111885129. मुख्य आरोपी 2. अमित उर्फ अम्मू पिता पवन सावनेर उम्र 24 साल निवासी धोबी गली गली नंबर 3 संजयनगर खंडवा थाना पदमनगर ।

जमशुदा मश्रुका -: थाना अपराध क्रमाक/धारा जीआरपी खड़वा 252/2023 धारा 392 भादवि जप्त मशरुका एक ओप्पो कम्पनी का सफेद रंग का मोबाईल बिना सिम वाला कीमती 13000 रुपये आपराधिक रिकॉर्ड :- गणेश पिता पूनमचंद पटेल उम्र 23 साल निवासी धोबी गली गली नंबर 3 संजय नगर खंडवा थाना क्रमांक रिमार्क पदम नगर खंडवा अपराध क्रमांक/धारा न्यायालय विचाराधीन सराहनीय भूमिका :- निरीक्षक बी. बी. एस. परिहार, बाना प्रभारी, थाना जीआरपी खंडवा, कार्य सउनि रामाश्रय द्विवेदी, आरक्षक 590 संदीप मीणा, आरक्षक 155 हरिओम सिंह एवं आरपीएफ खंडवा से निरीक्षक सजीव कुमार, सउनि मुकुंदा जगताप, प्रआर गजेंद्र धनकर, प्रआर श्याम सुंदर पंवार आरक्षक लक्ष्मण सिंह एवं सउनि नरेंद्र रावत, आरक्षक शैलेंद्र चौधरी (सायबर सेल भोपाल) की सराहनीय भूमिका रही है। 12/2023 पारा 147,149,294,323,506 भादवि |