Khandwa News : श्री नीलकंठेश्वर गोलमोल बाबा दशहरा उत्सव समिति गठित, दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष बलराम वर्मा मनोनीत
खंडवा : स्थानी इंदिरा चौक पार्क बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व समिति से श्री नीलकंठेश्वर गोलमोल बाबा दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष के पद पर बलराम वर्मा को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर सिकंदर खान और सचिव के पद पर पहलाद शर्मा और सहसचिव के पद पर मुकेश राठौर मुकेश पवार मुकेश वर्मा संयोजक के पद पर कन्नू वर्मा गोलमोल बाबा दशहरा उत्सव समिति के मीडिया सलाहकार में संजय चौबे, संजय राठी मनीष गुप्ता संरक्षक पद पर राकेश पहलवान, भूरा पांडे, वही युवा टीम मैं यश वर्मा, अश्वनी चौहान, अंशुल सैनी, बादल शर्मा, अक्षत अगरवाल, मल्लू राठौर नेता प्रतिपक्ष, दिव्यांश ओझा, इस अवसर पर अध्यक्ष बलराम वर्मा ने बताया कि इस वर्ष 71 फीट का रावण के साथ-साथ कुंभकरण मेघनाथ के पुतले भी जलाए जाएंगे इसके साथ बुरहानपुर , खंडवा और हरदा के कलाकारों द्वारा आतिशबाजी का मुकाबला किया जाएगा, यह आयोजन स्थानीय एसएन कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा यह शहर का सबसे प्राचीन दशहरा उत्सव समिति है जो हर वर्ष रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आतिशबाजी के साथ-साथ भव्य आयोजन करती है |