ब्रेकिंग
भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे... हरदा में व्याख्यानमाला व कवि सम्मेलन का आयोजन आज  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: नगर परिषद टिमरनी की बैठक में 79 करोड़ से अधिक का आम बजट हुआ पारित सांसद दुर्गादास उइके के पूर्व प्रतिनिधि की महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी से बवाल, नेता प्रतिपक्ष ... अवधी बोली के प्रचार प्रसार में जुटे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री महाराज खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP BIG News: बुजुर्ग मरू बाई ज़िंदा जली हुई मौत, नशेड़ी बेटे पर आशंका, आए दिन करता था मां से झगड़ा

खंडवा : खंडवा शहर के एक वार्ड में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक वृद्ध महिला कि अपने मकान में ही जलने से मौत हो गई। घटना बीती रात तीन बजे की बताई जा रही है | इस बूढ़ी महिला को जिंदा जलाने की आशंका उसके नशेड़ी बेटे राकेश के ऊपर जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार खंडवा नगर के पदम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटा आवार क्षेत्र के पास बने शिव मंदिर के करीब एक मकान में रात करीब 3 बजे एक वृद्ध महिला की जलने से मौत हो गई। आसपास रहने वाले लोगो को जब आग की खबर लगी तो वो मौके पर पहुंचे। जहा आग की लपेटे दिखाई दी। वही बुजुर्ग महिला और पलंग भी पूरी तरह जल गया। वहीं राकेश नशे का आदी था और अक्सर इसी के चलते अपनी मां से झगड़ता रहता था। आसपास के रहवासियों के अनुसार घटना के समय राकेश वहां मौजूद नहीं था। जिसे बाद में पुलिस ने शहर के बस स्टैंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पदम नगर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने मिडिया को बताया कि छोटा आवार क्षेत्र में शिव मंदिर के पास आग लगने की सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची मरु बाई उम्र 65 वर्ष यह अपने बेटे राकेश के साथ उस घर में रहती थीं, उनकी आग लगने से मृत्यु हो चुकी थी । और राकेश मौके से गायब था। जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की और राकेश को बस स्टैंड क्षेत्र से पकड़ कर उससे पूछताछ की जा रही है।

- Install Android App -

________________________________

यह भी पढ़े –