ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

Seoni Malwa : बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू, जिले में 75 केंद्रो पर होगी परीक्षाएं, परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूर्ण उड़नदस्ता दलों द्वारा परीक्षा केंद्रो का किया जाएगा सतत निरीक्षण

के के यदुवंशी, सिवनी मालवा : जिले में 5 फरवरी व 6 फरवरी से 10वीं, 12वीं एवं अन्य व्यवसायिक परीक्षाएं 75 केंद्रों पर शुरू होने जा रही है। 10 वी में नियमित 15376 और स्वाध्यायी 1460 तथा 12 वी में नियमित 11135 और प्राइवेट 1799 विद्यार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं परीक्षा की पवित्रता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए नर्मदापुरम जिले के परीक्षा केन्द्रों के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्टर प्रतिनिधि के साथ-साथ निरीक्षण दलों का भी गठन किया गया है। कलेक्टर सुश्री मीना ने मंडल से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप परीक्षा संचालन के लिए निर्देश सर्वसंबंधितो को दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने कलेक्टर प्रतिनिधि, उड़नदस्ता दलो एवं अन्य सर्व संबंधितो को निर्देशित किया है कि वे सौंपे गये दायित्वों का पालन करना सुनिश्चित करें।

अपर कलेक्टर नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व से लेकर परीक्षा पूर्ण होने तक परीक्षा केन्द्रों से 100 गज की दूरी के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों तथा अवांछनीय गतिविधियों पर सख्ती से अधिकृत अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है एवं दर्ज एफआईआर पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए सर्वसंबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को अधिकृत किया गया है।

परीक्षा के समयक संचालन तथा नकल पर अंकुश लगाने के लिए गठित उड़नदस्ता दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने बताया है कि परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए नियुक्त सभी उड़नदस्ता दल अधिकारी व कलेक्टर प्रतिनिधि एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मंडल एवं कार्यालय से प्राप्त निर्देशो का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन पूर्ण दृढ़ता व अनुशासन में संपन्न हो। उन्होंने बताया है कि इस वर्ष कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति / अनुपस्थिति की मॉनीटरिंग मंडल द्वारा निर्मित मोबाईल एप के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर किये जाने की व्यवस्था की गई है।

- Install Android App -

________________________________

यह भी पढ़े –