MP News : भाजपा नेता के घर चल रहा जुआ सट्टा का कारोबार, पुलिस ने की छापामार कार्यवाही, आरोपी की मां ने पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी दी
जुआ खेल रहे 4 आरोपियों के पास से ताश की गड्डी और 10 हजार नगद मिले –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा : पुलिस ने सूचना के आधार पर जावर में एक घर पर जुए, सट्टा संचालित होने के संदेह में छापेमारी की । पुलिस के अभियान के दौरान घर में उपस्थित लोगो ने इसका खासा विरोध किया।
बताया जा रहा है, कि घर जनपद पंचायत खंडवा की सदस्य ज्योति यादव और भाजपा नेता दीपक यादव का है । जावर पुलिस ने दीपक यादव के घर पर दबिश डालकर यादव दंपती के साथ धंधे में शामिल उसकी मां जीवनलता बाई और बेटे रौनक को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जब पुलिस दीपक यादव के घर पहुंची और छापामारी कर रही थी। इस दौरान दीपक की मां पुलिस से विवाद करने लगी और कहा कि तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगी। पुलिस ने चार लोगो पर जुआ, सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले में एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार को जावर थाना प्रभारी जीपी वर्मा, एएसआई रणजीत सिंह ने यादव के घर का घेराव किया । पुलिस टीम ने घर के अंदर घुसने की कोशिश की तो परिवार के सदस्यों ने विवाद किया। पुलिस अमला जब घर के अंदर पहुंचा तो आरोपी एक कमरे में जुआ और दूसरे कमरे में सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस को ज्योति, दीपक, बेटा रौनक और दीपक की मां जीवनलता के पास से सट्टे की पर्चिया मिली।
पुलिस को इन चारो के पास से 19 पर्ची, दो मोबाईल, एक रजिस्टर और 10170 नगद जब्त किए। पुलिस को दूसरे कमरे में जुआ खेल रहे दिलीप पिता चिमनलाल यादव, रघुवीर पिता शिवराम, शैलेंद्र पिता देवराम और राकेश पिता मिश्रीलाल को ताश के पत्तो और 10 हजार रुपयों के साथ पकड़ा है। पुलिस थाना प्रभारी वर्मा ने कहा कि लोगो से इनकी शिकायत मिल रही थी।इन लोगो ने अपने घर को आस पास के क्षेत्र का जुआ सट्टा केंद्र बना रखा था जो लोगो को जुआ सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda Factory Blast: भीषण ब्लास्ट के तीसरे दिन महिला की लाश मिली, कमरे के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में
- Harda News: एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाया गया। PHQ अटैच किया
- Harda News: सीएम एक्शन में अब Harda कलेक्टर को हटाया।
- Harda Mandi Bhav: आज 07/02/2024 का हरदा, सिराली, खिरकिया, टिमरनी मंडी भाव