खंडवा : रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा भाग्योदय भवन खंडवा में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनमे मूल्यों और संस्कारों की स्थापना के लिए पांच दिवसीय “उडान फरिश्तों की” समर केम्प का शुभारम्भ किया गया,
रविवार को प्रातः 8:30 बजे समर केम्प का शुभारम्भ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योत्सना मेडम उपस्थित हुई |
समर केम्प में सम्मिलित बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योत्सना सोनी मेडम ने कहा कि आप बच्चे बहुत भाग्यशाली है जो आपको इतनी छोटी उम्र में इस शिविर में आने का अवसर मिला क्योंकि जब कोई पौधा या बेल छोटी होती है तो उसकी ग्रोथ के लिए उसे जिस डायरेक्शन में सेट करते है वह उसी डायरेक्शन में आगे बढती है, उसी तरह आप बच्चों को यहाँ पर जो वायब्रेशन और ज्ञान और शिक्षाएं मिलेगी उससे आपका जीवन बहुत-बहुत सुन्दर और सफल बनने वाला है |
संस्था प्रभारी बी.के .शक्ति दीदी ने कहा कि बच्चे स्कूल जाकर शिक्षा प्राप्त करते है एवं अपने लक्ष्य को निर्धारित करके डाक्टर, इंजिनियर और वकील आदि बनते है, उसी प्रकार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भी एक स्कूल है जहाँ पर परमपिता परमात्मा हमें पढ़ाते है और यहाँ पढाई का लक्ष्य श्रीकृष्ण, श्री राधा जैसा गुणवान बनना है, अर्थात जो दैवीय गुण और संस्कार श्री कृष्ण श्री राधा में थे उन संस्कारों और गुणों को हमें धारण करना है और श्रेष्ठ बनना है, इस समर केम्प को आयोजित करने का लक्ष्य भी यही है |
आयोजन का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, संस्था की बहनों द्वारा मुख्य अतिथि का तिलक एवं पुष्प द्वारा स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन रेणु बहन ने किया समर कैंप की विभिन्न एक्टिविटी के लिए बी.के. किरण दीदी और बी.के. आरती दीदी ,प्रगति बहन ,पावन बहन ,डॉक्टर अर्पिता बहन, कीर्ति बहन, शारदा बहन ,पूनम बहन आदि सम्मिलित थे |
स्वागत गीत बीके ममता दीदी ने गाया, तत्पश्चात समर केम्प की गतिविधिया प्रारंभ की गई, जिसमे सम्मिलित बच्चो को मेडिटेशन, मॉरल स्टोरी, गेम्स आदि खिलाये और सभी ने जुम्बा डांस किया |