खंडवा : सद्भावना मंच द्वारा गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी को ज्ञापन देते हुए मांग की है जिले में कुछ स्कूलों द्वारा की जा रही ज्यादती के विरुद्ध कार्रवाई की जाना चाहिए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अलावा प्राइवेट में उन पुस्तकों को छाप कर विक्रय करना। मनमाने तरीके से स्कूलों की ड्रेस बदल देना। निर्धारित दुकानों से ही ड्रेस एवं पुस्तक लेने के लिए बाध्य करना। अधिक फीस लेना। स्कूलों में पालक परामर्श समितियो का गठन नही करना, के अलावा और भी अनिमितताये है जिसे आवश्यक कार्रवाई कर शीघ्र दूर किया जाना आवश्यक है। प्राइवेट स्कूलों की जांच पड़ताल सही ढंग से नहीं होती है खानापूर्ति की जाती है।जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया उन्होंने बताया सभी स्कूलों को निर्देशित कर जल्दी ही पालक परामर्श समितियां गठन करने का आदेश निकाला जाएगा। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष आनंद तोमर, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, ओम पिल्ले, राजेश पोरपंथ, राधेश्याम शाक्य, एन के दवे, सुभाष मीणा, अर्जुन बुंदेला आदि मौजूद थे।
ब्रेकिंग