मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खरगोन। शहर मे गुरुवार की दोपहर मे डकैती हो गई । शहर की रुचि जीनिंग के मुनीम प्रकाश महाजन के साथ डकैती हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे शहर के डाबरिया रोड पर हुई। जहां तीन बदमाश बाइक पर आए और मुनीम पर हमला कर रुपयों से 15 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाश बाइक पर आए और मुनीम को हमला कर बैग छीना।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिनिंग से 100 मीटर पहले हुई वारदात
मिली जानकारी के अनुसार जिनिंग कर्मचारी प्रकाश महाजन बैंक से रुपये लेकर जिनिंग लौट रहा था। इसी दौरान जिनिंग में घुसने से 100 मीटर पहले अचानक बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश आए और उन्होनें कर्मचारी पर हमला किया।उस के सिर पर डंडे से वारकर घायल कर दिया। रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वहा मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।वारदात की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
फरियादी 1 बदमाश को पहचान गया
रुचि जिनिंग संचालक ने बताया कर्मचारी प्रकाश रोज की भांति बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था, दोपहर करीब 12.20 बजे जिनिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाता हैं और साथ दूसरा कर्मचारी होता हे। प्रकाश आज अकेला गया था।
पुलिस को लोगो ने बताया कि एक आरोपित सफेद शर्ट और दूसरा काली जैकेट पहना था। पीछे वाले काले जैकेट पहने युवक ने डंडे से हमला किया। इसके बाद बैग छीनकर जैकेट में भरा और डाबरिया की ओर बाइक लेकर गए।फरियादी एक बदमाश को पहचान गया।
बड़ा गिरोह होने की सम्भावना
पुलिस का कहना है वारदात में चार से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।जो बैंक और रास्ते में रेकी कर रहे हो। पुलिस ने 20 से ज्यादा जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।