Kheti kisani:एमपी में मोहन सरकार किसानों के साथ कर रही छलावा, समर्थन मूल्य खरीदी के बिल में बोनस का कोई कालम नही!

हरदा। भाजपा सरकार ने किसानों के साथ फिर किया धोखा भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव मे किसानों को 2700 रूपये प्रति क्विंटल देने की मोदी की ग्यारंटी दी थी ।
लेकिन किसानों के साथ केवल छलावा निकला। उसके बाद बीते दिनों 125 रुपए क्विंटल बोनस कि बात कही वह भी मात्र दिखावा साबित हो रही है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में
मोहन बिश्नोई अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस ने कहा की लोकसभा चुनाव मे किसानों से बोट लेने के लिए लिए आनन फानन मे कैबिनेट की मीटिंग बुला कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों को 125 रूपये बोनस देने की घोषणा की जो केवल छलावा निकला।
कल 20 मार्च से खरीदी शुरू की गई लेकिन किसानों के जो भुगतान बिल बन रहे है उसमे 2275 रूपये के हिसाब से बिल बना रहे है उसमे बोनस का कोई कालम नहीं दिया गया अगर सरकार को बोनस देना था तो भुगतान बिल मे बोनस का कालम दिया जाना था।
ये केवल चुनावी जुमला है चुनाव के बाद किसानों को बोनस नहीं दिया जावेगा अगर बोनस ही देना है तो किसानों का जो 2014 मे मोदी सरकार ने बोनस बंद किया था वो बोनस 10 साल का किसानों को देना चाहिए।