ब्रेकिंग
हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा... हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर... हंडिया : आयुष्मान आरोग्य शिविर एवं स्वास्थ्य मित्र शिविर का आयोजन

Kheti kisani: सोयाबीन, गेहूं, और धान के उचित दामों की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में “किसान न्याय यात्रा” कल हरदा में भी निकलेगी

हरदा : सोयाबीन, गेहूं, और धान के उचित दामों की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में “किसान न्याय यात्रा” आयोजित की जा रही है। किसान भाई-बहनों के हित में ₹6000 प्रति क्विंटल सोयाबीन, ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं, और ₹3100 प्रति क्विंटल धान, खराब हुई फसल का मुआवजा, यूरिया, DAP की उपलब्धता के समर्थन में इस रैली का आयोजन हो रहा है।

किसान न्याय यात्रा के प्रभारी कपिल फौजदार ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा भी ₹6000 प्रति क्विंटल सोयाबीन, ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं, और ₹3100 प्रति क्विंटल धान, खराब हुई फसल का मुआवजा, यूरिया, DAP की उपलब्धता एवं अन्य किसानों की मांगों को लेकर 21 सितंबर, शनिवार, समय दोपहर 12:00 बजे से “किसान न्याय यात्रा” ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है।

- Install Android App -

उक्त रैली की शुरुआत खंडवा रोड स्थित पटाखा बाजार से होगी, जो खंडवा रोड से होते हुए घंटाघर, चांडाक चौराहा, प्रताप टाकीज, काली माता मंदिर, बलराम चौक, गुर्जर बोर्डिंग के मार्ग से होकर कलेक्टर कार्यालय चौराहे से मंडी तक जाएगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि, जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेसजन, सेक्टर मंडलम और मोर्चा संगठन महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, विभाग प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के किसानो से अपील हैं कि आप सभी इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर किसानों के हक की इस लड़ाई को मजबूत बनाएं।