हरदा। आज भारतीय किसान संघ के तहसील सह मंत्री मनोज विश्नोई ने बताया की किसानों के द्वारा चारवा टेमला सब स्टेशन पर खेतों की लाइट 10 घंटे न देते हुए सिर्फ 6/7 घंटे ही मिल रही है और खेत की लाइट को ओवरलोड के नाम पर गांव की लाइट को प्रतिदिन सुबह 5/6 घंटे कटौती की जाती हैं जो की गलत है ।
खेती की भी लाइट प्रतिदिन पूरे 10 घंटे नहीं दी जाती है जिसको लेकर जे ई साहब रामकुमार मेश्राम जी को ज्ञापन दिया अगर 5 दिनों में लाइट वितरण के कार्य में सुधार नहीं किया जाएगा तो चारवा केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा आज दर्जनों ग्राम इकाई के किसान यशवंत राजपूत कमलेश देवड़ा सुनील विश्नोई रामशंकर पुनाशे अनिल राजपूत शरद पवार शिवराम गुर्जर रिषभ राजपूत आए खेड़ी टेमलावाड़ी खेड़ा जटपुरा हीरापुर डेडगाव दामोदरपुरा पड़वा जयमलपुरा परतापुरा गोपालपुरा मक्तापुर कानपुरा के सैकड़ों किसान एकत्रित हुए।