Khirkiya News: खिरकिया माचक टेल क्षेत्र के किसानो को नहर में नहीं मिल रहा सिंचाई का पानी किसान हो रहे परेशान, SDM को सौपा ज्ञापन !
खिरकिया : खिरकिया माचक नहर टेल क्षेत्र के किसानो सिचाई का पानी नहीं मिल रहा। जिसके चलते किसान परेशान है। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को खिरकिया SDM को किसानो का प्रतिनिधि मंडल मिला। भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री रूपसिंह राजपूत सिचाई विभाग के द्वारा बीते कई दिनों से s d o शास्त्री से दुरभाष पर संपर्क करने के बाद भी आज दिनांक तक माचक नहर टेल क्षेत्र मे पानी से वंचित रखा गया है।
जिसके कारण किसानो में आक्रोश है –
किसानो का कहना है की अधिकारियों की लापरवाही के कारण सभी किसानो की फसले पानी नहीं मिलने से प्रभावित हो रही है जिसका असर सीधे उत्पादन पर पडेगा। साथ ही जब तक नहरो मे पानी चले तब तक विभाग के अधिकारियों को अन्य कार्यो मे क्यो लगाया जाता है। नहर अधिकारियों को पहले चुनाव मे ड्युटी ओर अब अन्य कायों मे लगाकर नहरो को भगवान भरोसे छोड दी गई है ।
किसानो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की भी शिकायत की है। उनका आरोप है की बिजली एक सप्ताह 10 घंटे रेग्युलर दिन मे ओर फिर 10 घंटे रात मे दी जाती है। हम जानना चाहते है जो अधिकारी यह शेड्यूल तय करते है वह इतनी कड़ाके की ठंड मे रात 12 बजे खेत मे 2 घंटे इतनी ठंड मे खडे होकर देखे । तब हम जाने किसानो एवं पानी देने मजदूरो को अन्न पैदा करने वाली मशीन समझ लिया है। अधिकारी मनमर्जी से जो मन मे आए वो तय कर रहे है। किसानो ने कहा की बिजली 6 घटे दिन मे और 4 घटे रात मे दी जाए। चैन कृ 11/63 मुहाल माइनर की भुअज॔न राशी पिछले 10 महिने से नही आई हुई है । शीघ्र ही किसानो को भुअज॔न राशी दी जाए एंव मुहाल माइनर को शीघ्र चालु कराई जाए।
अगर प्रशासन ने शीघ्र ही कार्यवाही नही की तो ग्राम इकाई कुडावा पाहनपाट सारगपुर लोध्याखेडी चौकडी खिरकिया मुहाल पीपल्या छीपाबड के सभी किसान मिलकर कल से चौकडी सांरगपुर पुलिया पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आन्दोलन करेंगे।
किसानो ने खिरकिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा इस मौके पर तह अध्यक्ष मोहनलाल जी विश्नोई रूपसिंह राजपूत मनोज विश्नोई तह सहमंत्री मनोज विश्नोई मीडिया प्रभारी दयाराम जी आमे भरत गौर बबलु राठौर गोलु जी हाडा जयप्रकाश सौनेर हीरालाल महाजन असलम खा अशोक विश्नोई सभी किसान मौजूद रहै।