ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Kishan Andolan : दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, किसानों पर छोड़े अश्रु गैस के गोले

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली। केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब टकराव बढ़ती नजर आ रही है। एक और किसान आंदोलन पर आमादा हैं तो दूसरी ओर सरकार के नेता मंत्री सुलह समझौता और आपसी बात से मामलें को सुलझाने की बात कर रहे है। किसानों द्वारा दिल्ली पहुंचकर अपनी बात रखने के लिए 13 फरवरी को दिल्ली मार्च का नारा लगाकर देश के किसानों का आहवान किया था।इसी पर विभिन्न किसान संगठन मंगलवार की सुबह 10 बजे दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा पंजाब राजस्थान से दिल्ली की और अपने वाहनों से रैलियों की शक्ल में पहुंच रहे है।
किसानों के आंदोलन के बीच सरकार ने दिल्ली को हाई अलर्ट कर रखा है। किसानों की दिल्ली की आते हुए करीब 2000 से अधिक किसानों के वाहन आने की बात कही जा रही है। वहीं दिल्ली की ओर सभी वार्डर को सील कर दिया गया हैं। इधर सरकार के साथ आमजन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। ज्ञात हो कि किसानों ने तीन काले कानूनों के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन दिल्ली में 2020-21 में किया था। सरकार के साथ अपनी बात विफल होने पर अब किसान संगठन उन्हीं मुद्दों को आगे बढ़ा रहे हैं।
किसान संगठन और सरकार के बीच कई मुद्दो पर आपसी सहमती बनी थी लेकिन एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून को लेकर बातचीत अटक गई। केंद्रीय मंत्रियों ने एक कमेटी बनाकर मांगों को हल करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसान संगठन इस पर सहमत नहीं हुए।इसी बात को लेकर एक फिर किसानों ने दिल्ली को निशाना बनाना शुरु कर दिया हैं। सरकार ओर किसानों के बीच की तनातनी आम लोगो के लिए परेशानी बनेगी। दिल्ली वासियों का जन जीवन और दिनचर्या में खासी दिक्कते प्रारंभ हो जायेगी।

 किसानों की  क्या है मांग..?

- Install Android App -

* MSP को कानूनी रूप दिया जाए ।
* पराली जलाने पर जुर्माना खत्म हो ।
* बिजली एक्ट 2020 रद्द हो ।
* किसानों और कृषि मजदूरों को पेंशन ।
* आंदोलन में हुए मुकदमे वापस हो ।

पुलिस ने किसानों पर छोड़े अश्रु गैस के गोले

पंजाव हरियाणा की बार्डर पर किसान दिल्ली जाने के लिए एकत्रित हो रहे है।वहीं सरकार किसानों के मंसूबों को कामयाब नही होने देना चाहती हैं किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने अश्रुगैस के गोले दागे है। इससे वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया है। दिल्ली जाने वाले सभी रास्तो पर चैकसी मजबूत कर दी है। पुलिस ने इसके लिए रास्ते में कील बिछा दी हैं, हाईवे पर दीवारें बनाकर बडे बड़े बोल्डर रख दिए हैं। जेसीबी मशीनों से रास्ते खोद दिए हैं ताकि किसान दिल्ली में न घुस सकें। एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली जा रहे किसानों को शंभू बॉर्डर पर पुलिस से टकराव हो गया है। किसानों को काबू करने और तितर.बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं भीड़ जमा होने से रोकने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरएएफ लगाए गए हैं।