Ladli Bahana Yojana 2024: लाडली बहना योजना तीसरा चरण, यहां लगेंगे आवदेन केंद्र, सबके होंगे फॉर्म जमा
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण की आवेदन फार्म केंद्र लगाकर जमा किए जाएंगे। अगर आपने अब तक इस योजना में अपना फार्म जमा नहीं किया है, और आप सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। तो आप सभी महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है। मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के दौरान ग्राम पंचायत में आवेदन केंद्र की स्थापना कर, वंचित महिलाओं के आवेदन फार्म जमा करने वाली है। क्या है पूरी जानकारी और किस तरह से आप अपने आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं? आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
लाडली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को देने का आश्वासन दिया था। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार दो चरणों में आवेदन फार्म जमा कर चुकी है। इस योजना में अब तक प्रदेश की 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं ने अपने आवेदन फार्म जमा किया है और इन महिलाओं के खाते में मध्य प्रदेश सरकार हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर कर रही है। लेकिन जो महिलाएं सरकार द्वारा चलाए गए पहले और दूसरे चरण में अपने आवेदन फार्म जमा नहीं कर पाई थी, उन सभी महिलाओं को इस योजना के तीसरे चरण का बेसब्री से इंतजार था। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से तीसरे चरण की शुरुआत को लेकर वादा किया था और तब से अब तक महिलाएं इस योजना के तीसरी चरण का इंतजार कर रही है। लेकिन अब मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस योजना के तीसरे चरण को लेकर निर्देश जारी किए हैं, और ग्राम पंचायत में आवेदन केंद्रों की स्थापना कर इस योजना में आवेदन फार्म जमा किए जाएंगे। जिससे की योजना में वंचित एवं छूटी हुई महिलाओं को लाभ दिया जा सके।
इस दिन होगा तीसरा चरण शुरू –
लाडली बहना योजना का तीसरा चरण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी के महीने में शुरू किया जा सकता है। प्रदेश सरकार फरवरी की 10 तारीख को मध्य प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना की अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर करेगी। इस दौरान प्रदेश सरकार लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करेगी, इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की महिलाओं को अगली किस्त के पैसे ट्रांसफर करने के साथ ही तीसरे चरण की शुरुआत करने के निर्देश भी दिए जाएंगे। यह आवेदन फॉर्म आवेदन केंद्रों के जरिए जमा किए जाएंगे।
गांव में लगेंगे आवदेन केंद्र –
मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के सभी गांव में आवेदन फार्म जमा करने के लिए इन केंद्रों की स्थापना करेगी। आवेदन केंद्रों में जाकर प्रदेश की महिलाएं जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फार्म जमा कर पाएंगी। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए पहले और दूसरे चरण के दौरान भी महिलाओं के आवेदन इन केंद्रों के जरिए ही जमा किए गए थे। इस बार भी प्रदेश सरकार आवेदन केंद्रों की स्थापना करने वाली है।