ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

Ladli Behna Yojana : तीसरे चरण के बदले नियम, सबको नहीं सिर्फ इन महिलाओं को ही मिल रहा है मौका

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण की शुरुवात बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है परन्तु तीसरे चरण की शुरुवात से पहले एक नया अपडेट निकल कर सामने आ रहा है कि तीसरे चरण में आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए अब नियमों को बदल दिया गया है। अब यह नये नियम कौन से हैं उनके बारे में हम आगे आपसे चर्चा करने वाले हैं। इससे पहले में आपको बता दूँ कि तीसरे चरण के आवेदन फॉर्म किस तारीख से भरे जायेंगे इसकी अभी कोई आधकारिक खबर सामने नहीं आई है।

Ladli Behna Yojana

लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक महिलाओं को 3 किश्तें प्राप्त हो चुकी है और 10 सितम्बर को चौथी किश्त मिलने वाली है। सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाड़ली बहनों को दी जाने वाली किश्तों की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1250 रुपये कर दिया है।

लाड़ली बहना योजना तीसरे चरण के बदले नियम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि तीसरे चरण में सभी छूटी हुई महिलाओं के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे जिससे सभी बहनें काफी ज्यादा खुश है परन्तु आपको पता होना चाहिए कि बहना योजना सिर्फ और सिर्फ मजदूर, गरीब और मध्यम परिवार की महिलाओं आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए लागू किया गया है। इसलिए इस बार छूटी हुई महिलाओं का आवेदन फॉर्म भरने हेतु सिर्फ इन महिलाओं को चुना गया है –

- Install Android App -

  • सबसे पहले तो वो महिलाएं जो पात्र होते हुए भी पहले चरण में आवेदन नहीं कर पायीं और तीसरे चरण में आसानी से आवेदन कर सकेंगी।
  • लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने के लिए महिला का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ विवाहित, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को ही दिया जा रहा है।
  • जिन परिवार की महिलाओं के पास ट्रैक्टर वो भी आवेदन कर सकती हैं।

इसके अलावा ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में पेंशनधारी, सरकारी नौकरी वाला यदि कोई व्यक्ति है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। किसी महिला के पास उसके खुद के नाम पर यदि चार चके की गाड़ी है तो उसे भी तीसरे चरण में वंचित रखा गया है ऐसा ही 5 एकड़ से अधिक जमीन धरी महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना के दो चरण पूरे

लाड़ली बहना योजना के दो चरण पूरे कर लिए गए हैं जिनमें पहले चरण में लगभग सवा करोड़ महिलाओं को पात्र घोषित कर उन्हें तीन किश्त यानि 3000-3000 हजार शिवराज सरकार उनके बैंक DBT खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा कर चुकी है और अब दुसरे चरण की में लगभग 5 महिलाओं का नाम पात्र सूची में जारी हो गया है इन महिलाओं को भी अब आने वाले 10 सितम्बर के दिन इनकी पहली किश्त बैंक खाते में जमा होगी।

तीसरा चरण इस दिन से शुरू होने का अनुमान

लाड़ली बहना योजना तीसरा चरण भी जल्द ही शुरू होने वाला है जिसका ऐलान सीएम शिवराज 10 सितम्बर को करने वाले हैं हालांकि उम्मीद यह लगाई जा रही है कि बाकि दो चरणों की तरह तीसरा चरण भी 25 तारीख से ही शुरू होगा इसका मतलब 25 सितम्बर से आवेदन शुरू होने की पूरी उम्मीद है।