हरदा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को राखी की नेग के रूप में 250 रूपए की सौगात देने की घोषणा की और सभी लाड़ली बहनों को रसोई गैस 450 रुपए में देने की घोषणा कर बहनों की खुशी को दोगुना कर दिया है। लाड़ली बहना योजना से हर महीने 1250 रूपए पाने वाली बहनों को राज्य सरकार की ओर से 250 रुपए की नेग राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में जमा की जायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों से कहा है कि 250 रूपये का यह नेग बहनों को रक्षा बंधन पर मिठाई और राखी खरीदने के लिये उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। हरदा जिले की लाड़ली बहनें इस सौगात के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बार-बार आभार जताकर उन्हें दुआयें दे रही हैं।
लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार प्रकट किया –
एक साथ दो खुशियां मिलने से बेहद प्रसन्न होकर हरदा जिले के ग्राम कुकरावद निवासी श्रीमती राधा खेरे कहतीं हैं कि उन्हें लाड़ली बहना योजना की राशि हर माह नियमित रूप से मिल ही रही है। जबसे रक्षाबंधन पर 250 रुपए अधिक राशि मिलने और उज्ज्वला रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलने की खबर सुनी है तो उनकी खुशी दुगुनी हो गई है। राधा इसके लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद देती है। कुकरावद गांव की ही श्रीमती उर्मिला बाई कहती हैं उन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है। उर्मिला बाई को आज ही पता चला कि सरकार ने बहनों को उज्ज्वला गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपए में देने का एलान किया है और रक्षाबंधन पर 250 रूपये नेग स्वरूप बढ़ कर मिल रहे है। सरकार के इस उपहार से उर्मिला बाई बहुत खुश है और इसके लिये वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट करती है। इसके अलावा हरदा निवासी संगीता मेहरा व दीक्षा राठौर भी रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार की इस सौगात से बहुत खुश है। उनका मानना है कि गैस सिलेण्डर सस्ता मिलने से जो राशि बचेगी, उससे वे रक्षाबंधन पर नये कपड़े खरीदेंगी।