Ladli Behna Yojana 2024: आज सीएम मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त, महिलाओं को मिले 1250 रुपए
मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 12वीं किस्त का भुगतान किया गया, राज्य सरकार ने आज दोपहर 2:00 बजे लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 12वीं किस्त का भुगतान किया। जिस दौरान राज्य की महिलाओं को 1250 रुपए ट्रांसफर किए गए।
डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थी महिला के बैंक खाते में लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर की गई। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तहत अब तक राज्य की महिलाओं को 11 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। आज डॉक्टर मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं को 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया।
हाल ही में गुना में आयोजित एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर करने का ऐलान किया गया था और आज मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई, 12वीं किस्त में राज्य की करी 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए गए।
लाभार्थी महिला के खाते में आए 1250 रुपए –
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत जो महिलाएं लाभ प्राप्त कर रही हैं, उन सभी महिलाओं के बैंक के खाते में 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया गया। लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त का पैसा राज्य की करीब 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है। महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी भुगतान की स्थिति को चेक कर सकती हैं और पता कर सकती हैं कि उन्हें योजना की 12वीं किस्त का पैसा प्राप्त हुआ है या नहीं।
ऐसे देखे भुगतान की स्थिति –
1. सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध आवेदन की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. मोबाइल नंबर एवं समग्र आईडी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
4. प्राप्त ओटीपी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
5. आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी, यहां दिखाई दे रहे भुगतान की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
6. अब आपके सामने योजना में अब तक प्राप्त किस्तों का विवरण खुलकर आ जाएगा, यहां आप 12वी किस्त का भुगतान का स्टेटस चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपको योजना की 12वीं किस्त का पैसा प्राप्त हुआ है या नहीं।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी