Ladli Behna Yojana 20th Kist: लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त कब आएगी? कितने मिलेंगे पैसे
Ladli Behna Yojana 20th Kist: मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त का इंतजार शुरू हो चुका है। हालांकि इस योजना की 19वीं किस्त हाल ही में 11 दिसंबर 2024 को ही ट्रांसफर की गई है और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 11 दिसंबर को दोपहर 11:00 बजे राज्य की 1.29 करोड़ महिलाओं को लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर किए हैं और इसी के साथ अब राज्य की महिलाओं को लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त का इंतजार होने लगा है। तो चलिए जानते हैं लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त कब मिल सकती है।
लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त हुई जारी
मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 11 दिसंबर को दोपहर 11:00 बजे भोपाल में लाल परेड ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जारी की है। इस दौरान राज्य की सभी 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना के तहत आर्थिक राशि ट्रांसफर करने के साथ-साथ इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी नागरिकों को भी पेंशन का पैसा जारी किया गया है।
लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त कब आएगी?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त जारी करने के साथ ही अब राज्य की महिलाओं को इस योजना की अगली किस्त का इंतजार है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार इस योजना की शुरुआत से हर महीने 10 तारीख से पहले लाभार्थी महिलाओं को आर्थिक राशि का भुगतान करती आ रही है। हालांकि इस योजना की 19वीं किस्त 11 तारीख को ट्रांसफर की गई लेकिन आने वाली अगली किस्त फिर से राज्य की सभी लाभार्थी महिलाओं को 10 तारीख को प्राप्त होगी जो की 10 जनवरी 2025 को होने वाली है। यानी कि नए साल के अवसर पर अब महिलाओं को लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त का भुगतान किया जा सकता है।
नए साल में मिलेगी 20वीं किस्त
दोस्तों वर्ष 2024 के कुछ ही दिन शेष बचे हैं और आने वाले एक या दो हफ्ते में नया साल वर्ष 2025 लगने वाला है। ऐसे में लाडली बहना योजना की वर्ष 2024 की आखिरी और अंतिम किस्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 11 तारीख को ट्रांसफर कर दी है। इसी के साथ नए साल में अब महिलाओं को 20वीं किस्त की राशि मिलेगी, जो की 10 जनवरी से लेकर 15 जनवरी के मध्य लाभार्थी महिलाओं के बैंक के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
20वीं किस्त में कितने पैसे मिलेंगे?
इस योजना की 20वीं किस्त नए साल में ट्रांसफर होगी। इस दौरान महिलाओं को 1250 रुपए की राशि के अलावा अलग से नए साल का बोनस भी दिया जा सकता है या फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव इस योजना की राशि को बढ़ाकर ₹1500 कर सकते हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों से इस योजना के तहत राशि को बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में विपक्ष द्वारा भी राज्य सरकार से लाडली बहना योजना में सहायता राशि को बढ़ाने को लेकर बहस की गई है। ऐसे में सरकार वर्ष 2025 में लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर ₹1500 या फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य की महिलाओं से किए गए वादे के अनुसार ₹3000 भी किया जा सकते हैं।
दोस्तों मध्य प्रदेश की तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाडली बहना योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं। यहां हम आपको लाडली बहना योजना की अगली किस्त एवं राज्य सरकार द्वारा इस योजना से संबंधित लिए जाने वाले सभी निर्णय की जानकारी आपको साझा करते हैं।
यह भी पढ़े:- लाडली बहना योजना से बढ़ा सरकार पर वित्तीय बोझ, सीएम ने बताया कैसे कर रहे हैं इसे संभालने की कोशिश