Ladli Behna Yojana 3rd Round 2024: इस दिन शुरू होगा लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, वंचित महिलाएं कर सकेंगी आवेदन
Ladli Behna Yojana 2024 -3rd Round: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार राज्य की करोड़ों महिलाएं कर रही हैं। इस योजना में जिन महिलाओं ने अपना आवेदन फार्म जमा नहीं किया है, उन सभी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही जल्द लाडली बहना योजना के तीसरे चरणों को शुरू किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिन महिलाओं ने अपना आवेदन फार्म जमा नहीं किया है उन सभी महिलाओं को प्रदेश सरकार योजना का लाभ प्रदान करने के लिए तीसरे चरण को शुरू कर सकती है। योजना का तीसरा चरण शुरू हो जाने के बाद आप किस प्रकार से इस योजना में अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते है। सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रदान करने वाले हैं।
अगर आप भी मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला है और लाडली बहना योजना के तहत अपना आवेदन फार्म जमा करना चाहती है, तो आज इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
Ladli Behna Yojana 3 rd Round –
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने महिलाओं को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जा रहा है। महिलाओं को अब तक 13 किस्तों का सफल भुगतान किया जा चुका है और राज्य की करीब 1.29 करोड़ महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू करने के लिए समय-समय पर घोषणा की जा चुकी है। योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की 21 वर्ष की उम्र की अविवाहित महिलाओं को जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा जा चुका है, परंतु अब तक इस योजना में सरकार ने तीसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया राज्य की लाखों महिलाएं इस योजना में आवेदन फार्म का इंतजार कर रही है।
इस दिन शुरू होगा लाडली बहना योजना का तीसरा चरण ?
आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू किया जा सकता है। मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा राज्य की योजना के तहत वांछित महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए तीसरे चरण को शुरू कर सकती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की अगली किस्त के भुगतान के समय तीसरे चरण को शुरू करने की घोषणा की जा सकती है। अगर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तीसरे चरण की शुरुआत की जाती है तो राज्य के लाखों महिलाएं अपना आवेदन फार्म इस योजना के तहत जमा कर सकेंगे।
यहां होंगे तीसरे चरण के फॉर्मजमा –
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के पहले और दूसरे चरण के दौरान आवेदन कैंप की स्थापना कर महिलाओं के आवेदन फार्म जमा किए गए थे। आंगनवाड़ी कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं वार्ड कार्यालय के माध्यम से राज्य की महिलाओं के आवेदन फार्म जमा किए गए हैं। अगर प्रदेश सरकार द्वारा योजना में तीसरे चरण को शुरू किया जाता है तो राज्य की महिलाएं अपने ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी एवं जनपद पंचायत कार्यालय और वार्ड कार्यालय में जाकर तीसरे चरण का आवेदन फार्म जमा कर सकती है।
सरकार द्वारा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर तीसरे चरण में आवेदन फार्म जमा करने हेतु जरूरी पात्रताओं की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।