ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

LIC Policy : LIC की धमाकेदार पॉलिसी, आपको 1 बार निवेश करने पर हर महीने मिलेगी 25000 रुपए पेंशन

LIC Policy : एक उम्र आने के बाद लोगों को रिटायरमेंट की चिंता सताने लगती हैं। जिसके बाद वह सही निवेश पॉलिसी को तलाशते हैं। ऐसे में एलआईसी की पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। एलआईसी ने इस पॉलिसी को लोगों की वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी की ये पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है।

LIC Policy

जिसमें निवेश करने पर आपको पेंशन के रूप में लाखों रुपये मिलते हैं। दरअसल हम जिस एलआईसी पॉलिसी की बात कर रहे हैं वह एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान ( LIC New Jeevan Shanti Plan ) है। ये एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है। जिसमें एक बार निवेश करने पर सालाना 50 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं। चलिए एलआईसी की इस पॉलिसी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

- Install Android App -

अगर आप बचत करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लक्ष्य के तहत किसी भी प्लान की खोज में हैं तो फिर LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। ये पॉलिसी एक बारे के निवेश के द्वारा रिटायरमेंट के बाद आपको रेगुलर पेंशन की गारंटी देती है। इसमें किए गए एकल निवेश के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगीभर पेंशन मिलती रहती है।

एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के लिए अधिकतम 30 से 79 साल की आयु निर्धारित की गई है। बहराल इस प्लान में कोई रिस्क नहीं होता है। लेकिन इसमें होने वाले फायदे इस पॉलिसी को लाभदायर बना रहे हैं। इस प्लान को खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से दो ऑप्शन दिए गए हैं। पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है। इसका अर्थ है कि आप सिंगल प्लान में निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

LIC Policy

एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान एक एन्युटी प्लान है और इसको खरीदने के साथ में आप इसमें पेंशन की लिमिट तय कर सकते हैं। तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद जीवनभर मिलती रहेगी। इसमें आपको बेहद शानदार ब्याज मिलता है। अगर कोई 55 साल का शख्स इस पॉलिसी को लेता है तो उसे 11 लाख रुयये जमा करने होते हैं। ऐसे जमा करने पर आपकी सालाना पेंशन 1,01,880 रुपये हो जाएगी। छमाही आधार पर मिलने वाली पेंशन 49,911 रुपये होगी और मंथली के हिसाब से 8,149 रुपये पेंशन मिलेगी।