ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

LIC Policy : LIC की धमाकेदार पॉलिसी, आपको 1 बार निवेश करने पर हर महीने मिलेगी 25000 रुपए पेंशन

LIC Policy : एक उम्र आने के बाद लोगों को रिटायरमेंट की चिंता सताने लगती हैं। जिसके बाद वह सही निवेश पॉलिसी को तलाशते हैं। ऐसे में एलआईसी की पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। एलआईसी ने इस पॉलिसी को लोगों की वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी की ये पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है।

LIC Policy

जिसमें निवेश करने पर आपको पेंशन के रूप में लाखों रुपये मिलते हैं। दरअसल हम जिस एलआईसी पॉलिसी की बात कर रहे हैं वह एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान ( LIC New Jeevan Shanti Plan ) है। ये एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है। जिसमें एक बार निवेश करने पर सालाना 50 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं। चलिए एलआईसी की इस पॉलिसी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

- Install Android App -

अगर आप बचत करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लक्ष्य के तहत किसी भी प्लान की खोज में हैं तो फिर LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। ये पॉलिसी एक बारे के निवेश के द्वारा रिटायरमेंट के बाद आपको रेगुलर पेंशन की गारंटी देती है। इसमें किए गए एकल निवेश के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगीभर पेंशन मिलती रहती है।

एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के लिए अधिकतम 30 से 79 साल की आयु निर्धारित की गई है। बहराल इस प्लान में कोई रिस्क नहीं होता है। लेकिन इसमें होने वाले फायदे इस पॉलिसी को लाभदायर बना रहे हैं। इस प्लान को खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से दो ऑप्शन दिए गए हैं। पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है। इसका अर्थ है कि आप सिंगल प्लान में निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

LIC Policy

एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान एक एन्युटी प्लान है और इसको खरीदने के साथ में आप इसमें पेंशन की लिमिट तय कर सकते हैं। तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद जीवनभर मिलती रहेगी। इसमें आपको बेहद शानदार ब्याज मिलता है। अगर कोई 55 साल का शख्स इस पॉलिसी को लेता है तो उसे 11 लाख रुयये जमा करने होते हैं। ऐसे जमा करने पर आपकी सालाना पेंशन 1,01,880 रुपये हो जाएगी। छमाही आधार पर मिलने वाली पेंशन 49,911 रुपये होगी और मंथली के हिसाब से 8,149 रुपये पेंशन मिलेगी।