ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

LIC Saral Pension Yojana : सरल पेंशन योजना का नहीं कोई तोड़, 40 साल की आयु से मिलेगी पेंशन, जानें

LIC Saral Pension Yojana : अगर आपसे कोई कहे कि 40 साल की आयु से पेंशन मिलना शुरू हा जाएगी तो यह बात अचंभे वाली लगेगी, लेकिन सौ फीसदी सच है। देशभर में अब कई ऐसी धाकड़ स्कीम हैं जो लोगों के बीच गर्दा मचा रही हैं, जिनसे ठीक ठाक पेंशन मिल जाती है। बस आपको पेंशन का फायदा लेने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिसे जानना होगा।

LIC Saral Pension Yojana

देश की बड़ी संस्थाओं में गिने जाने वाली एलआईसी की बेहतरीन स्कीम हैं जो लोगों का दिल जीत रही हैं। हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो मौका किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। एलआईसी की स्कीम का नाम सरल पेंशन योजना है, जिसमें आपको निवेश करने के पहले अकाउंट ओपन करवाना होाग। आपने समय रहते निवेश नहीं किया तो फिर पछतावा करना होगा।

सरल पेंशन योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

- Install Android App -

एलआईसी की सरल पेंशन योजना हर किसे दिलों पर चमत्कार कर रही हैं जो सुनहरा अवसर हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। बेहतरीन स्कीम के तहत आप जीवनभर पेंशन का लाभ प्राप्त कर स कते हैं। स्कीम की कास बात यह है कि आपको 60 साल की आयु का इंतजार नहीं करना होगा। धाकड़ स्कीम के अनुसार, आपको 40 की उम्र से ही पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

इसका फायदा दो तरीकों से लिया जा सकता है। पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ से भी लाभ प्राप्त होगा। सिंगल लाइफ में जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहेगा,पेंशन का फायदा मिलता रहेगा। इसके साथ अलावा निवेश की मृत्यु के बाद नॉमिनी को निवेश की रकम वापस कर दी जाएगी। जॉइंट लाइफ पति-पत्‍नी दोनों को कवर करने का काम करता है।

जानिए न्यूनतम मिलती है कितनी पेंशन

देश की धाकड़ संस्थाओं में गिने जाने वाली सरल पेंशन योजना के अनुसार, निवेशकों को मिनिमम 1000 रुपये महीना तक आराम से पेंशन का लाभ मिल जाता है। साथ ही इसमें अधिकतम पेंशन की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। ये पेंशन आपके निवेश की हुई राशि पर निर्भर करने का काम करती है।

पेंशन के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक पेंशन ऑप्शन मिलता है। आप अपने हिसाब से विकल्प को आराम से चुन सकते है्ं। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, 60 साल की आयु पर 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 58950 रुपये प्रति वर्ष का लाभ मिलेगा। जॉइंट लाइफ प्‍लान पर 58250 रुपये साल का फायदा मिलेगा।