ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

LIVE: मिजोरम में MNF की लहर, सीएम लाल थनहवला को मिली हार

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के लिए जारी मतगणना में सात सीटों पर जीत दर्ज कर और 15 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों पर आगे चल रही मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10 साल बाद सत्ता में वापसी की राह पर है। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पांच निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है।

मिजोरम
विधानसभा सीटः 40 सीट
सत्ताधारी दलः कांग्रेस
मुख्यमंत्री- लाल थान्हावला

- Install Android App -

मिजोरम Lead Win
एमएनएफ 28
कांग्रेस 05
भाजपा 01
अन्य 06

मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला चम्फाई दक्षिण सीट से एमएनएफ के टी जे लालनंतलुआंग से 856 मतों से पराजित हो चुके हैं। वह सेरछिप सीट से भी हार चुके हैं। कांग्रेस ने 2013 के विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि एमएनएफ पांच सीट पर कब्जा कर पाई थी। एमएनएफ से 2008 में राज्य की सत्ता छिन गई थी। रुझानों के मुताबिक जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेपीएम) को नौ सीटों पर बढ़त हासिल है और भाजपा दो सीटों पर आगे चल रही है।

एमएनएफ के डॉक्टर एफ लालनुनमाइआ ने आइजोल साउथ-3 सीट पर कृषि मंत्री के एस ठेंगा को 2,037 मतों के अंतर से हराया। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष लालचमलियना (एमएनएफ) ने हरांगतुर्जो सीट से एकमात्र महिला विधायक, सहयोग मंत्री वनलालामपुई चौग्थु को हराया जबकि एमएनएफ के लालरेनॉमा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस की संग्जेला त्लाउ को हराकर तुइकुम सीट बरकरार रखी है।

एमएनएफ के डॉ के बिछुआ और लालरुआतकिमा ने क्रमश: सैहा और पश्चिम आइजोल-दो से अपनी-अपनी सीटें बरकरार रखी हैं। पूर्व गृहमंत्री तौंलुईए ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी जेडपीएम के डब्ल्यू छुआनाउमा को 701 मतों से हराकर तुइचांग सीट से जीत दर्ज कर ली है। प्रतिष्ठित पूर्वी आईजोल-दो सीट से वित्त मंत्री लालसावता एमएनएफ के उम्मीदवार रॉबर्ट रोमाइआ रोयते से पीछे चल रहे हैं।  दक्षिणी मिजोरम के लॉन्गत्लाई जिले की तुइचावंग सीट पर भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री डॉ बुद्ध धन चकमा एमएनएफ के उम्मीदवार आर एम चकमा से करीब 1,000 मतों से आगे चल रहे हैँ।