सरकार ने अपने वादे के अनुसार नागरिकों को 450 रुपयें में गैस टंकी मिलेगीं । राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के नागरिकों को यह वचन दिया था कि अगर बीजेपी सरकार राजस्थान में चुनाव जीतती है | तो ऐसे में राजस्थान में नागरिकों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा । सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए लोग गैस ऐजेंसी पर जा रहें है ।
किस तरह से मिलेगा योजना का लाभ –
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत लाभार्थी साल में 12 बार इस योजना का लाभ उठा सकता है । इसके लिए राजस्थान सरकार राजस्थान के नागरिकों को अलग से 150 रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगी । इस योजना का लक्ष्य लगभग 70 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाना है । अभी तक की सबसे बड़ी खबर है कि राजस्थान के नागरिकों को 1 जनवरी से इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है
ऐसे करें आवेदन –
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट खोलोगे तो आपके सामने ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा ।
- ऑफिशल वेबसाइट पर आप आपको उज्ज्वला योजना आवेदन करें का विकल्प देखने को मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है ।
- जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके सामने आवेदन फॉर्म पीडीएफ के रूप में खुल जाएगा ।
- अब आपको इस पीडीएफ को डाउनलोड कर कर प्रिंटआउट निकलवा देनी है।
- प्रिंटआउट निकलवा कर आपको इस आवेदन पत्र को सही से भरना है ।
आवेदन पत्र सही से भरने के बाद आपको इस आवेदन पत्र के साथ सभी महत्वपूर्ण आधार नंबर आदि दस्तावेज अटैच कर लेने हैं।अब आपके यहां आवेदन पत्र अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जमा करा देना है ।इतना करते ही उज्ज्वला योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक समाप्त हो जाएगी ।इसके बाद आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा अगर सब ठीक रहा तो ऐसे में आपको इस योजना में शामिल कर दिया जाएगा ।