LPG Price Discount: LPG गैस सिलेंडर पर मिलेगी ₹300 की छूट, केंद्र सरकार ने होली से पहले दिया बड़ा तोहफा
केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले देश की 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को बड़ा तोहफा देने वाली है। हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी राशि को 1 साल तक बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है। देश की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाएं अगले 1 साल तक गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी प्राप्त कर सकती हैं। पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की राशि को पिछले साल ही केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया था। पहले इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को केवल ₹200 की सब्सिडी प्रदान की जाती थी। और अब इस योजना में महिलाएं ₹300 की सब्सिडी प्रदान करती है। सब्सिडी योजना का लाभ पीएम उज्जवला योजना की लगभग 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को दिया जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष 2023 में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी महिलाओं को ₹300 की सब्सिडी प्रदान करने के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की थी। परंतु हाल ही में संपन्न हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत इस अंतिम तिथि को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अब लाभार्थी महिलाएं अगले 1 साल तक ₹300 की सब्सिडी प्राप्त कर सकती हैं। केंद्र सरकार ने प्रदान की जाने वाली सब्सिडी राशि की अंतिम तिथि मार्च 2025 निर्धारित कर दी है।
सब्सिडी को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही बड़ी बाते –
हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा दिए गए एक बयान में यह बातें निकलकर आई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा कहा गया है, की पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर मार्च 2025 कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस फैसले से देश भर की करीब 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा। देश की 9 करोड़ से अधिक पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी महिलाओं को ₹300 की सब्सिडी प्रदान करने के लिए भारत सरकार को 12000 करोड रुपए की राशि खर्च करनी होगी।
2016 में हुई थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत –
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मई 2016 में की गई थी। पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत देश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर एवं चूल्हा प्रदान किया जाता है। भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2023 तक इस योजना के अंतर्गत करीब 9 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान किया जा चुके हैं। पिछले वर्ष संपन्न हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 तक देश भर के करीब 75 लाख महिलाओं को मुक्त गैस सिलेंडर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। 75 लाख महिलाओं को मुक्त गैस सिलेंडर प्रदान करने के बाद इस योजना में लाभार्थी महिलाओं की संख्या बढ़कर 10 करोड़ से अधिक हो जाएगी।
वर्तमान समय में देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर पीएम उज्जवला योजना में पात्र महिलाओं को मात्र 603 रुपए में मिल रहा है। एवं राज्य के सामान्य ग्राहक जो पीएम उज्जवला योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं, उन्हें यही गैस सिलेंडर ₹930 में खरीदना पड़ रहा है।
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव