Manawar News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मनावर : मनावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनावर नगर इकाई द्वारा विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मांगलिक भवन में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव जी साहू , कुक्षी जिला संयोजक लवेश जी सोनी , गौरव जी बैरागी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान गौरव जी साहू ने बताया कि सेवा , समर्पण, संघर्ष , अनुशासन व संस्कारित आंदोलन के 76 वर्ष पूर्ण हो गए। इन 76 वर्षों में विद्यार्थी परिषद ने छात्रशक्ति को राष्ट्रशक्ति मानकर विद्यार्थी समुदाय को सही दिशा देने का कार्य किया है। विद्यार्थी कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है। उद्बोधन के पश्चात विभिन्न विद्यालयों से देशभक्ति , धार्मिक गीतों पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति दी गयी तथा सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में अभाविप की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा लवेश जी सोनी द्वारा की गई। जिसमें
- नगर अध्यक्ष – श्री संदीप जी चोयल व नगर मंत्री – श्री आर्यन जी राठौड़ को बनाया गया। वही नगर उपाध्यक्ष – संदीप जी यादव
- नगर सह मंत्री – सुश्री माही जी वर्मा, श्री विनीत जी राठौड़, श्री दीपक जी वास्केल
- विद्यालय प्रमुख – युग जी सारण
- सह प्रमुख – रौनक जी लेले
- महाविद्यालय प्रमुख – विकास जी जोहर
- सह प्रमुख – विनायक जी पाटीदार
- नगर एस एफ डी प्रमुख – श्री हर्ष जी वर्मा
- सह प्रमुख – श्री सुदर्शन जी अग्रवाल
- नगर एस एफ एस प्रमुख– सुश्री पलक जी शर्मा
- सह प्रमुख – सुश्री जी खुशी नामदेव
- कलामंच प्रमुख – सुश्री दुर्गा जी मंडलोई
- सह प्रमुख – श्री राघव जी शुक्ला
- सोशल मीडिया प्रमुख- श्री कौशिक जी सोनी
को बनाया गया । इसके अलावा
श्री गौरव जी बैरागी , श्री कलश जी काकरेजा एवं प्रथम जी सोनी नगर विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सुश्री खुशी जी शिंदे पलक जी वर्मा अविका जी बागेश्वर हिमांशी जी बागेश्वर को नगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।