ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

MP Big News: घर के मुखिया ने जिगर के टुकड़े बेटा और बेटी के साथ पेड़ में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट, तो पुलिस के उड़े होश

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या की बात कही है। पुलिस पर लगाया आरोप गंभीर आरोप

मंदसौर : शामगढ़ थाना अंर्तगत ग्राम रुंडी में एक पिता ने दो बच्चों के साथ फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे गांव के राजू बंजारा व अन्य द्वारा पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का जिक्र है और तीन-चार माह से परेशान करने का जिक्र भी है। गरोठ एएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर है।

शामगढ़ थाना अंर्तगत चंदवासा चौकी के ग्राम रुंडी निवासी प्रकाश बंजारा मोटरसाईकल पर घूमकर कंबल बेचता है। वह दक्षिण भारत के राज्यों सहित महाराष्ट्र में जाते रहते थे। रविवार रात को भी वह कंबल बेचकर आया था और सोमवार को आत्महत्या कर ली।मृतक ने पहले अपनी पुत्री सुमन व पुत्र आकाश को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। गरोठ एएसपी, गरोठ एसडीओपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सुसाइड नोट में मृतक ने गांव के ही राजू बंजारा और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि उसने मेरी पत्नी के साथ अभद्रता की थी और कपड़े फाड़ दिए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजू कहता है कि मेरे पास पैसे हैं मैं पैसे से पुलिस को खरीद लूंगा।

इसके अलावा लगातार राजू द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र है।शामगढ़ थाने के ग्राम रुंडी में पिता व दो बच्चों की आत्महत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर शवों काे उठाने नहीं दिया। वहीं तीन-चार माह से पुलिस की लेतलाली के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। आरोपित के घर पर तोड़फोड़ की।

- Install Android App -

पुलिस पर पथराव भी किया गया और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई है। बड़ी संख्‍या में महिलाएं यहां विरोध दर्ज करा रही हैं, लेकिन एक भी महिला पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं है। स्वजन लगातार विरोध कर रहे हैं कि लाश तो नहीं ले जाने देंगे। मृतक की मां का कहना है कि तीन माह पहले बहू के साथ दुष्कर्म हुआ था। हालात बिगड़ने पर सुवासरा थाने का फोर्स भी रुंडी में घटना स्थल पर पहुंचा।

________________________________

यह भी पढ़े –