Manish Sisodia: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शराब नीति के मामले में बुरे फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नया दांव खेला है। मनीष सिसोदिया ने सोमंवार सुबह एक ट्वीट किया, जिससे नया झगड़ा शुरू हो गया। उन्होंने लिखा, मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।’ इसके बाद भाजपा ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया पर हमला बोला।
भाजपा का कहना है कि Manish Sisodia को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। यही कारण है कि वो अनाप-शनाप बाते कर रहे हैं। भाजपा का कहना है कि इस ट्वीट के जरिए Manish Sisodia ने जातिकार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं Manish Sisodia ने खुद को महाराणा प्रताप का वंशज बताया है तो भाजपा ने पूछा है कि क्या महाराणा प्रताप का वंशज शराब पीते थे।
शराब नीति पर आमने-सामने भाजपा और आम आदमी पार्टी
दिल्ली की शराब नीति के खिलाफ भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। सोमवार को भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं आप की ओर से सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। आप का कहना है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों की आवाज दबा रही है। पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी कहा है कि ये देखकर हमें बेहद पीड़ा हो रही है कि किस तरह PMO ने CBI को जोकर बना दिया है। सुबह सुबह CBI से मनीष जी के ख़िलाफ़ नोटिस जारी करवा दिया और दोपहर तक जब चौतरफ़ा गालियाँ पड़ने लगी तो वापिस करवा दिया। ये जाँच चल रही है या नौटंकी?
मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स
भाजपा के ऑफर वाले मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन्स हो रही है। मनीष सिसोदिया के पुराने फोटो शेयर कर कहा जा रहा है कि ये कैसे लोग हैं जो खुद को महाराणा प्रताप का वंशज बता रहे हैं।