खंडवा नगर,पंधाना, छैगांवमाखन,ओम्कारेश्वर पुनासा, खालवा, हरसूद, मैं किया जाएगा सदस्यता अभियान नई कार्यकारिणी घोषित होगी।
आज सुबह 9 बजे माणिक वाचनालय से होगी शुरुआत समस्त पत्रकार साथी सादर आमंत्रित
खंडवा-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का एक अक्टूबर से सदस्यता अभियान प्रारम्भ हो रहा है यह अभियान एक माह तक तहसील और जिला ईकाई के माध्यम से ही होता है । श्रमजीवी पत्रकार अपने संवाददाता अधिकार पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन पत्र भरकर निर्धारित को सदस्यता राशि के साथ जमा । खंडवा जिला मनीष गुप्ता इकाई अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्र कार संघ ने बताया है कि सदस्यता फॉर्म महासचिव कन्हैया मंडलोई अध्यक्ष मनीष गुप्ता से प्राप्त कर सकते हैं