हरदा::जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने भी कलेक्टर को लिखा पत्र: प्राचार्य को धमकाने वाले छात्र नेताओ पर कार्यवाही की मांग की।
हरदा। पॉलीटेकनीक महाविद्यालय मे प्रभारी प्राचार्य से दुर्व्यवहार एवं उसके बाद उन्हे पद से हटाने की घटना को लेकर चल रहें घटनाक्रम पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने हरदा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह को एक पत्र लिखा हैं इस आशय की जानकारी देते हुए आदित्य गार्गव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिले की शैक्षणिक संस्थाओ मे अपना एजेंडा लागू करने के लिए स्टाफ को धमकाते हैं साथ ही सावरकर वादी मानसिकता के ये छात्र जिले की महाविद्यालयीन स्तरीय शैक्षणिक संस्थाओं मे दलित एवं आदिवासी वर्ग के प्राचार्य एवं शिक्षकों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। सत्ता का प्रभाव बनाकर एवं झूठी सच्ची शिकायतें कर पदस्थ इन प्राचार्य एवं शिक्षकों पर हटवाने का प्रयास लगातार करते रहें हैं शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय मे भी आए दिन ये छात्र नेतागण पदस्थ प्राचार्य डॉ संगीता बिले से लगातार दुर्व्यवहार करते हैं ।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा हैं कि इस तरह की घटना से महाविद्यालय के छात्रों मे रोष हैं एवं छात्र नेताओं के दबाव मे पॉलीटेकनीक के प्रभारी प्राचार्य को पद से हटाने पर महाविद्यालय मे पदस्थ शिक्षकों एवं कर्मचारियों का मनोबल कमजोर हुआ हैं । आदित्य गार्गव ने यह भी कहा कि कलेक्टर हार्ड एवं एसपी हरदा को इस घटना का स्वतः संज्ञान लेकर महाविद्यालय मे लगे केमरे देख कर दोषी छात्र नेताओं एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर करनी चाहिए साथ ही प्रभारी प्राचार्य को पुनः पदस्थ करना चाहिए जिससे जिले के शैक्षणिक जगत मे यह संदेश स्पष्ट हो सकें की जिला प्रशासन सत्ताधारी दल भाजपा से संबंधित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दबाव मे न आकार पारदर्शी कार्यवाही कर रहा हैं ।