मूंग उत्पादक किसानों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
हरदा। खिरकिया विगत दिनों मूंग पंजीयन को लेकर किसानों द्वारा की गई तरह-तरह की मशक्कत जैसे धरना प्रदर्शन, हड़ताल, जलसत्याग्रह , कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन जैसे के आंदोलन के बाद सरकार ने मूंग खरीदी की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 19 जून से पंजीयन शुरू होने की घोषणा की थी।
उससे किसान को जो खुशीयां मिली थी। उन खुशीयों पर पोर्टल इश्यू और गिरदावरी ने एन वक्त पर ग्रहण लगा दिया है।
उनकी सारी मेहनत पर एक बार फिर पानी फिरने की आशंका ने उनका खाना पीना हराम कर दिया है।
पंजीयन के दौरान आ रही समस्याओं से किसान परेशान व चिंतित है।। पंजीयन के दो ही दिनों में हरदा जिले की हंडिया तहसील के कई गांव जैसे
कुंजरगाँव , खेड़िनीमा , कोलीपुरा खिड़कियों के सांगवा में पंजीयन नहीं हो रहे है। वही चारखेड़ा सहित कई गांवों पंजीयन में दिक्कतें आ रही है।
पटवारीयों द्वारा कहीं गिरदावरी का नहीं होना बताया जा रहा है तो कहीं तहसीलदार पोर्टल इश्यू की बात कर रहे हैं । जहां सरकार द्वारा पंजीयन के लिए निश्चित समय सीमा भी तय की गई है। वही पटवारी के हड़ताल पर जाने के संकेत भी मिल रहे हैं
समय सीमा में अगर पंजीयन नहीं होता है तो किसान की फसल सरकार द्वारा नहीं खरीदी जावेगी।
हैरान परेशान किसान एक बार फिर अपने हक की लड़ाई के लिए मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हरदा जिले के किसानों का आक्रोश स्पष्ट देखा जा सकता है। जहां कोई तहसीलदार का पुतला फूंकने की बात कह रहा है तो कोई 181 पर शिकायत कर रहा है। किसान आक्रोश मोर्चा की टीम भी सक्रिय हो गई है।