MP बिग न्यूज : 3 साल की सृष्टि बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू जारी
भोपाल : सीहोर जिले के मंडी थाना इलाके के बड़ी मुंगावली गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तीन साल की बच्ची खेलते हुए पड़ोसी के खेत में खुले पड़े 200 फीट गहरे बोर में गिर गई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची बोरवेल के गड्ढे में 15 से 20 फीट नीचे फंसी हुई है जिसके रोने की आवाज लगातार आ रही है। घटना की खबर लगते हुए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बच्ची का रेस्क्यू शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार बड़ी मुंगावली में सड़क किनारे डीसी के पास वृंदावन कुशवाह व गोपाल कुशवाह के खेत में तीन महीने पहले बोर खनन हुआ था। जिसमें मुंगावली के रहने वाले राहुल कुशवाह की तीन साल की मासूम बेटी सृष्टि अचानक गिर गई। परिजन को इसका पता चला तो पुलिस,प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अमले और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को निकालने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद से बोर के आसपास खुदाई कर बच्ची को गैस सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। बताया जाता है कि अब तक दो ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं और तीसरा लगाया गया है। दो एंबुलेंस भी बुलाई गई है, जिससे कि बच्ची निकले तो आपातकालीन स्थिति में उसे जल्द ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा सके। बच्ची के रोने की आवाज लगातार गड्ढे से आ रही है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया है। वह अधिकारियों को निर्देश दिए है। सृष्टि को बचाया जाए मौके पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद है।
बताया जा रहा है कि बच्ची बोरवेल के गड्ढे में 15 से 20 फीट नीचे फंसी हुई है जिसके रोने की आवाज लगातार आ रही है। घटना की खबर लगते हुए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बच्ची का रेस्क्यू शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार बड़ी मुंगावली में सड़क किनारे डीसी के पास वृंदावन कुशवाह व गोपाल कुशवाह के खेत में तीन महीने पहले बोर खनन हुआ था। जिसमें मुंगावली के रहने वाले राहुल कुशवाह की तीन साल की मासूम बेटी सृष्टि अचानक गिर गई। परिजन को इसका पता चला तो पुलिस,प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अमले और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को निकालने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद से बोर के आसपास खुदाई कर बच्ची को गैस सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। बताया जाता है कि अब तक दो ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं और तीसरा लगाया गया है। दो एंबुलेंस भी बुलाई गई है, जिससे कि बच्ची निकले तो आपातकालीन स्थिति में उसे जल्द ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा सके। बच्ची के रोने की आवाज लगातार गड्ढे से आ रही है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया है। वह अधिकारियों को निर्देश दिए है। सृष्टि को बचाया जाए मौके पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद है।
घटना स्थल पहुंचे अधिकारी, सीएम ने किया ट्वीट, दिए निर्देश
एसपी मयंक अवस्थी और जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित मंडी थाने का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है। एसपी, सीईओ ने रेस्क्यू में लगे अमले को जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ भी लग गई है।07:46 PM
3-year-old child falls in borewell in Madhya Pradesh300 फीट गहरे गड्ढे में पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन300 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूमGirl Falls Borewell in SehoreGirl Falls Borewell in Sehore : MP के सीहोर में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्चीMP News Girl Child Fell In Borewell In Sehore Rescue Operation Continues Shivraj Singh Chouhan Ann | MP News: सीएम शिवराज के गृह जिले में ढाई साल की मासूम बोरवेल में गिरीMP बिग न्यूज : 3 साल की सृष्टि बोरवेल में गिरीMP में ढाई साल की सृष्टि बोरवेल में गिरी: रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम