ब्रेकिंग
चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई ।

MP बिग न्यूज : 3 साल की सृष्टि बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू जारी

भोपाल : सीहोर जिले के मंडी थाना इलाके के बड़ी मुंगावली गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तीन साल की बच्ची खेलते हुए पड़ोसी के खेत में खुले पड़े 200 फीट गहरे बोर में गिर गई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची बोरवेल के गड्ढे में 15 से 20 फीट नीचे फंसी हुई है जिसके रोने की आवाज लगातार आ रही है। घटना की खबर लगते हुए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बच्ची का रेस्क्यू शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार बड़ी मुंगावली में सड़क किनारे डीसी के पास वृंदावन कुशवाह व गोपाल कुशवाह के खेत में तीन महीने पहले बोर खनन हुआ था। जिसमें मुंगावली के रहने वाले राहुल कुशवाह की तीन साल की मासूम बेटी सृष्टि अचानक गिर गई। परिजन को इसका पता चला तो पुलिस,प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अमले और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को निकालने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद से बोर के आसपास खुदाई कर बच्ची को गैस सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। बताया जाता है कि अब तक दो ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं और तीसरा लगाया गया है। दो एंबुलेंस भी बुलाई गई है, जिससे कि बच्ची निकले तो आपातकालीन स्थिति में उसे जल्द ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा सके। बच्ची के रोने की आवाज लगातार गड्ढे से आ रही है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया है। वह अधिकारियों को निर्देश दिए है। सृष्टि को बचाया जाए मौके पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद है।

घटना स्थल पहुंचे अधिकारी, सीएम ने किया ट्वीट, दिए निर्देश

एसपी मयंक अवस्थी और जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित मंडी थाने का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है। एसपी, सीईओ ने रेस्क्यू में लगे अमले को जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ भी लग गई है।07:46 PM

- Install Android App -