ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

MP में किसानों को लौटानी होगी किसान सम्मान निधि की धनराशि, जानें क्या है वजह…

मकड़ाई समाचार जबलपुर। MP में किसानो को दी गई किसान सम्मान निधि की धनराशि उनसे वापस मांगी जा रही है। इसके लिए किसानो को नोटिस भेजा गया है। नोटिस मिलने के बाद से किसानों में हड़कंप मचा है।

बता दें कि किसानो की माली हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरंभ किया था। योजना के तहत हर किसान के खाते में योजना की धनराशि भेजी गई। लेकिन अब वो ही राशि वापस मांगी जा रही है। अकेल जबलपुर में ऐसे 1621 किसान हैं, जिनसे एक करोड़ 34 लाख रुपए से ज्यादा की राशि की वसूली होनी है। इससे इन किसानों में हड़कंप मच गया है।

- Install Android App -

बता दें कि जबलपुर जिले में एक लाख 84 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिलती है। इस योजना में किसानों के खातों में साल में 6 हजार रुपए की राशि केंद्र जबकि 4 हजार की राशि राज्य सरकार जमा करती है। इस योजना में नियम यह था कि ऐसे किसान जिनकी भूमि 5 एकड़ के लगभग हो और वह आयकर दाता न हो उन्हें लाभ दिया जाना है। लेकिन योजना का लाभ कई ऐसे किसानों को भी मिला जो आयकरदाता हैं। ऐसे 1621 किसानों को नोटिस जारी कर 1 करोड़ 34 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि योजना लांच होने के बाद सरकार ने आनन-फानन में हर किसान के खाते में सम्मान निधि की राशि भेजना शुरू कर दी, लेकिन जब आयकर विभाग ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इस योजना का लाभ उन किसानों को भी मिल रहा है जो आयकर दाता हैं। इसका खुलासा होते ही सरकार ने आयकर दाता किसानों से सम्मान निधि वापस लेने की शुरुआत कर दी है।