ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

MP में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला : बड़वानी आंगनबाड़ी केंद्र रिनोवेशन और रिपेयरिंग घोटाला, PWD, RES के 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के रिनोवेशन में अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार सभी ने मिलकर सरकारी धन आपस में बांट लिया |कुल 42 लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा मामला दर्ज किया गया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बड़वानी।मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार मिलाकर कुल 42 लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में सभी को बड़वानी जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के रिनोवेशन में भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है।

EOW INDORE के डीएसपी पवन सिंघल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ठेकादरों सहित 42 पर भ्रष्टाचार एक्ट, धोखाधड़ी, गबन व कूटरचना की धाराओं में केस हुआ है। संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा बड़वानी जिले को IDCA मिशन तहत 2013-14 में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण काम के लिए 4.56 करोड़ रुपए मंजूर हुए। साथ ही अन्य 105 शासकीय भवनों के लिए भी 39 लाख से ज्यादा राशि मंजूर हुई थी, लेकिन इस काम को करने और करवाने के लिए जितने भी लोग (अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार) नियुक्त किए गए थे,सभी ने मिलकर सरकारी धन आपस में बांट लिया और दस्तावेजों की कूट रचना करके, यह साबित करने का प्रयास किया कि नियमानुसार रिनोवेशन और रिपेयरिंग का काम पूरा हो गया है। जब इस मामले की शिकायत हुई और फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया गया तो पता चला कि, वर्क आर्डर तो जारी हुए थे परंतु काम करने के लिए कोई ठेकेदार नहीं आया।

- Install Android App -

लोक निर्माण विभाग – कार्यपालन यंत्री एके टूटेजा, कार्यपालन यांत्रिक जीपी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी विजयसिंह पंवार,उपयंत्री बीबी खरे, आरके बंदूके, सिमाब कुरैशी, अनिल मंडलोई, दिनेशचंद्र गंगराड़े, वरिष्ठ लेखा लिपिक मालसिंह चौहान, तकनीकी शाखा प्रभारी जामसिंह चौहान, अंकेक्षक जितेंद्र पटेल, अंकेक्षक दीपक अग्रवाल|

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग – कार्यपालन यंत्री एसएस डाबर, कार्यपालन यंत्री केपी भालसे, सहायक यंत्री प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुनील बोदड़े, सहायक यंत्री सोमदत्त वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी अमर सिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी सुनील खानबिलकर, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी तिलक अलावा, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी अनिल मंडलोई, उपयंत्री सुनील मंडलोई, उपयंत्री रेमसिंह परमार, उपयंत्री सतीश राणे, सहायक ग्रेड टू कासीराम संवेदी, मानत्रिकार एसके बहेलिया, सहायक मानचित्रकार तुलसीराम लारिया, सहायाक मानचित्रकार राधेशयाम बडोले, सहायक ग्रेड 3 कमल कुमार, डाटा एंट्री योगेश चुतवेर्दी, जिला कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा|

ठेकेदार – मेसर्स कर्नल कंस्ट्रक्श्न के कर्नल शेख, अशोक शर्णा, प्रवीण सिसोदिया, जितेंद्र जमरे, शरद सिंह, राहुल सगर, नवल सिंह किराडे व अन्य