ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

MP में मिला हथियारों का जखीरा, 32 चाकू और 8 कटार समेत 67 धारदार हथियार जब्त

मकड़ाई समाचार सागर। मध्यप्रदेश की सागर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 चाकू और 8 कटार समेत 67 धारदार हथियार जब्त किया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से लाकर शहर में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जब्त हथियार की कुल कीमत 43 हजार रुपए है।

कार्रवाई की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ा बाजार क्षेत्र में कुछ लोग बाहर से हथियार खरीद कर यहां सप्लाई कर रहे हैं।

- Install Android App -

पुलिस ने पीपल वाली गली में मुखबिर के बताए इनपुट पर राजस्थान के नागौर से आकर बड़ा बाजार बिहारी जी मंदिर के पास रहने वाले यथार्थ नामदेव को एक काले बैक के साथ पकड़ा। आरोपियों के पास से 8 स्टील की कटार म्यान लगी हुई। 8 स्टील की खुकरी लंबे स्टील की बटन दार चाकू, 32 स्टील के बटन दार धारदार चाकू सहित 57 नग धारदार हथियार मिले।

ऑनलाइन खरीद कर शहर में खपाने की थी योजना

इसके साथ ही सफेद रंग की बोरी लिए सिंघाई जैन मंदिर चकरा घाट वार्ड में रहने वाले ऋतिक सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास मिली बोरी में 10 स्टील की तलवार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद हुए हथियारों को उन्होंने ऑनलाइन खरीद कर शहर में बिक्री के लिए मंगवाया है। दशहरा मे खपाने की अशंका थी। इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई की।