MP में यात्रियों से भरी वीडियो कोच बस पुलिया से नीचे गिरी, मची चीख-पुकार, 30 यात्री घायल, कुछ लोगों की हालत गंभीर
तेज रफ्तार और अंधेरा होने के कारण अनियंत्रित होकर बस पलटकर पुलिया से नीचे गिर गई
मकड़ाई समाचार उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार की देर रात एक वीडियो कोच यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस इंदौर से राजकोट की ओर जा रही थी। तभी उज्जैन के भूखी माता-मुल्लापुरा बायपास पर पुलिया से नीचे गिरकर पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें से 30 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि एसएन ट्रेवल्स की बस रात 9 बजे इंदौर से राजकोट के लिए चली थी। उज्जैन के देवास गेट बस स्टैंड से कुछ यात्रियों को बैठाने के बाद बस मुल्लापुरा बायपास पहुंची। यहां तेज रफ्तार और अंधेरा होने के कारण अनियंत्रित होकर बस पलटकर पुलिया से नीचे गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।
इधर हादसे की जानकारी लगते ही उज्जैन कलेक्टर और एएसपी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां घायलों के उपचार के लिए आनन-फानन सभी डॉक्टरों को बुलवाया गया। बताया गया कि घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।