मकड़ाई एक्सप्रेस नीमच | मध्यप्रदेश में एक बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है, वहीं कई बाराती घायल हो गए हैं, हादसा होते ही अफरा तफरी मच गई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मृतकों को भी पीएम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया|
पुलिस ने इस हादसे में हुई मौत के मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
बारात एमपी से राजस्थान गई थी
बताया जा रहा है ट्रैक्टर-ट्रॉली में काफी संख्या में बाराती बैठे हुए थे, बारात मध्यप्रदेश के नीमच जिले की जावद तहसील के तुंबा ढाणी से गई थी, हादसा राजस्थान के निंबाहेड़ा के समीप हुआ है। इस हादसे में 2महिलाओं की मौत हो गई है, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार गोपाल बंजारा, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ आदि मौके पर पहुंचे और घायलों के हाल जाने व इस मामले में जरूरी कार्यवाही की गई।