MP Big News: अपहर्ता बालिका को चंद घंटो में पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी के ऊपर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
शिवपुर : बीते कल शिवपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी फरियादी नाबालिक के पिता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की सुबह 5/00 बजे उठकर देखा तो मेरी नाबालिक पुत्री घर पर नहीं थी जिसे आस पास एवं रिश्तेदारों में तलाश किया जो नहीं मिली शिवपुर पुलिस ने रिपोर्ट पर गुम शुदा के नाबालिक होने के कारण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवपुर में अपराध क्र0 128/2024 धारा 363 इजाफा धारा 366, 376(3) IPC ¼ पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी ! अपहरण की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शिवपुर उप निरीक्षक विवेक यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (IPS) को घटना से अवगत कराया जाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक (रा.पु.से.) के निर्देशन थाना प्रभारी उप नि विवेक यादव के नेतृत्व में 03 टीम घटित की गयी।
प्रत्येक टीम के द्वारा अलग अलग स्थान पर जाकर नाबालिक की तलाश पतारसी की गयी जो तकनीकी तथा गैर तकनिकी साधनों की मदद से नाबालिक का बनापुरा में होना पता चला। जहा आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ़ आर्यन कावरे पिता सुखदेव कावरे उम्र 20 साल नि0 सहजकुई किराए के मकान में रहता था आरोपी धर्मेन्द्र के कब्जे से बनापुरा से नाबालिक को दस्तयाब किया गया एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ! आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ़ आर्यन कावरे पिता सुखदेव कावरे उम्र 20 साल नि0 सहजकुई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया !
उल्लेखनीय भूमिका इनकी रही – उप निरीक्षक विवेक यादव, सउनि० आशीष तिरोल्या, म.आर. 912 रोशनी तिवारी, आर 535 महेंद्र गुर्जर, आर 859 पूनम बिल्लोरे, आर 443 सतीश कुशवाह