ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

MP big news: कुख्यात हथियार तस्कर सरगना 58 हजार का इनामी बदमाश ईश्वर सिंह को पुलिस ने धर दबोचा, 2 करोड़ का लेन देन, सहित हथियार जप्त,

6 राज्यों में 42 अपराध दर्ज है आरोपी के , कई राज्यों में इनाम भी घोषित, दो करोड़ के लगभग लेने देन का हुआ खुलासा

धार। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के कुशल नेतृत्व में एस.डी.ओ.पी. कुक्षी  सुनील गुप्ता, एस.डी.ओ.पी. मनावर  धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव व उनकी टीम, थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया व उनकी टीम एवं सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा व उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए गैंग सरगना आरोपी ईश्वरसिंह के ग्राम बारिया में स्थित घर की तलाशी ली गई।

, जिसमें आरोपी के घर से 02 देशी कट्टे, 04 जिंदा कारतूस, 01 A.T.M. Cards, 03 मोबाईल फोन, 01 आधार कार्ड, 01 सिगडी व 01 कनास आदि को जप्त किया गया है।
 गैंग सरगना ईश्वरसिंह से पुलिस रिमांड के दौरान अब तक की गई पूछताछ में और भी कई महत्वपूर्ण  तथ्य सामने आये है, जिसकी जांच की जा रही है।

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व मे गिरफ्त में आए 06 राज्यो के 42 अपराधों में 58 हजार रुपये के ईनामी आरोपी बदमाश ईश्वरसिंह पिता प्रधानसिंह सिकलीगर ने थाना कुक्षी जिला धार को पुलिस रिमांड के दौरान कई महत्वपुर्ण खुलासे किये।, विगत 03 सालो में अवैध हथियार तस्करी के कुल 1,72,66,598/- रु. (एक करोड़ बहोत्तर लाख छियाछट हजार पांच सौ अठानवे) रुपये का लेन-देन का हिसाब मिला।

धार पुलिस ने आज प्रेस वार्ता कर बड़ा खुलासा किया।

अंतरराज्यीय अवैध आग्नेय शस्त्र के तस्कर गैंग सरगना ईश्वरसिंह पिता प्रधानसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार (म.प्र.) के प्रकरण में अनुसंधान हेतु पुलिस थाना कुक्षी व सायबर सेल की एक S.I.T. (विशेष अनुसंधान टीम) गठन किया गया।

पुलिस थाना कुक्षी व S.I.T. टीम को गैंग सरगना ईश्वरसिंह पर अब तक राजस्थान राज्य में 16, म.प्र. में 15, गुजरात में 06, दिल्ली में 03, हरियाणा में 01, कर्नाटक में 01 कुल 42 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गये है। आरोपी ईश्वरसिंह की गिरफ्तारी पर गुजरात राज्य के 03 प्रकरणों में कुल 45,000/- रु, धार जिलें के थाना नौगांव के प्रकरण में 10,000/- रु., उज्जैन जिले के थाना मंडीगेट नागदा जक्शन के 01 प्रकरण में 2,000/- रु. व इन्दौर जिलें के थाना गौतमपुरा के प्रकरण में 1,000/- रु., कुल 58,000/- रु. के इनाम की उद्घोषणा भी की गई है।

- Install Android App -

धार पुलिस टीम ने पूछताँछ में गैंग सरगना आरोपी ईश्वरसिंह से अवैध फायर आर्म्स निर्माण व तस्करी कार्य में संलिप्त 05 अन्य आरोपियो की पहचान कर उन्हे नामजद किया गया। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा 05 अन्य फरार आरोपियो की गिरफ्तारी पर 10,000-10,000/- रुपये कुल 50,000/- रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई है।

टीम द्वारा आरोपी ईश्वरसिंह व उसके साथी पेडलरो के बैंक खातो की जांच करते विगत 03 सालो में अवैध हथियार तस्करी के कुल 1,72,66,598/- रु. (एक करोड़ बहोत्तर लाख छियाछट हजार पांच सौ अठानवे) रुपये का लेन-देन का हिसाब मिला।

टीम द्वारा गैंग के सभी पेडलरो को चिन्हित किया जाकर, 02 पेडलरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 05 नग देशी कट्टे जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। गैंग के दोनो पेडलरो ने पूछताँछ में खुलासा किया कि गैंग सरगना आरोपी ईश्वरसिंह द्वारा ही उनके नाम से बैंक में खाते खुलवाकर ATM व UPI ( फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, RTGS) के माध्यम से रुपयो के लेन-देन का संचालन करता था।

धार पुलिस टीम द्वारा पेडलर रवि पिता बापूसिंह मंडलोई निवासी खोजाकुआ थाना गंधवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 देशी कट्टे कीमती 45,000/- रु. जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 695/08.10.2023 धारा 25(1)(a), 25(1-A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया।

गैंग सरगना ईश्वर द्वारा पेडलर रवि के बैंक खाते व ATM का उपयोग कर विगत 01 साल में कुल 30,52,512/- रु. का लेन-देन किया गया।

वही पेडलर सोहन पिता रायसिंह मंडलोई निवासी ग्राम वलनेरा थाना गंधवानी को पुलिस थाना कुक्षी व S.I.T. टीम द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 देशी कट्टे कीमती 30,000/- रु. जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 696/08.10.2023 धारा 25(1)(a), 25(1-A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया। S.I.T. टीम द्वारा पेडलर सोहन का बैंक खाता चेक करते आरोपी ईश्वरसिंह ने विगत 03 सालो में 15,42,157/- रु. जमा करवाकर पेडलर सोहन के खाते से, ATM के माध्यम से नगद निकालकर पैसे का उपयोग किया।

पुलिस अधीक्षक धार द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल स्तर से, भारत के सभी राज्यो के पुलिस अधीक्षक को भी “RADIOGRAM” मैसेज प्रसारित कर आरोपी ईश्वरसिंह की गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।

टीम द्वारा आरोपी ईश्वरसिंह पर दिगर राज्यो में पंजीबद्ध अपराध के संबंध में F.I.R. संबंधित थाना प्रभारियों से सम्पर्क कर प्राप्त कर ली गई है, साथ ही संबंधित जिलें के पुलिस अधीक्षको को आरोपी ईश्वरसिंह की गिरफ्तारी व प्रकरण में आगामी कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया गया है।