ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

MP BIG News : चाकू की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर धर दबोचा |

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर अंचल, इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड़ रेंज, खरगोन, श्री तिलक सिंह द्वारा लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धरमवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मनोहर सिंह गवली के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी बालकवाड़ा इंस्पेक्टर आरएस ठाकुर व चौकी प्रभारी सौनी विनोद पाटिल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक जोगेंद्र पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश पाटीदार, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक अनिल कुशवाहा को शामिल कर निर्देश दिये गये। अभियुक्तों का सामान एकत्र करने के लिए।

- Install Android App -

9 अप्रैल को शिकायतकर्ता वीर बहादुर पिता महेन्द्र पंडित उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम/चौकी नरियारवा, थाना तुरकोलिया जिला मोतिहारी (बिहार) हाल मुकाम डेक्सट्ज मक्का कंपनी पनवा ने चौकी खलताका थाना बलकवाडा में सूचना दी थी कि 9 अप्रैल को रात के लगभग 08.50 बजे हरसिद्धि कॉलोनी के सामने कसरावद रोड पर बिना नंबर की डीलक्स मोटर साइकिल पर कसरावद फाटे की तरफ से चार अज्ञात बदमाश आए और मोटर साइकिल खड़ी कर फरियादी व उसके साथी अनिल के साथ मोबाइल लूटने का प्रयास किया, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बचाव के दौरान बदमाश ने फरियादी को चाकू मार दिया। कार ने उसे घायल कर दिया और इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो अन्य बदमाशों ने फरियादी के साथी अनिल से उसका मोबाइल छीन लिया। तभी चारों बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए। फरियादी की सूचना पर बालकवाड़ा थाने में अपराध क्रमांक 138, 23 भादवि की धारा 394 को संज्ञान में लिया गया।