ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

MP BIG NEWS: जहरीला पदार्थ खाने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर किया चक्का जाम

खातेगांव/देवास बुधवार शाम एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम कैलाशचंद्र उपाध्याय है जो मूलतः संदलपुर के निवासी हैं और पिछले कुछ सालों से परिवार से अलग खातेगांव की पंवार कॉलोनी में रह रहे थे। गुरुवार सुबह सरकारी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को ठेले पर रखकर बस स्टैंड से होते हुए पुलिस थाने के सामने लेकर पहुंचे और नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। करीब 30 मिनट तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही। उसके बाद एसडीओपी केतन अडकल ने परिजनों को समझाया और आश्वस्त किया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद परिजनों ने वहां से शव को हटाया।

मृतक के पुत्र नित्यानंद ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कुछ दबंगों और भूमाफियाओं ने उनकी करोड़ो रूपये कीमती जमीन पिता को बहकावे में रख हड़प ली।

पहले उन्हें नशे का लत लगवाई और फिर देवास ले जाकर संदलपुर में नेशनल हाइवे पर स्थित 12 एकड़ बेशकीमती जमीन की रजिस्ट्री करवा ली और फिर राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन भी अपने नाम करवा ली।

- Install Android App -

जिसके बाद से परिवार लगातार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पुलिस के चक्कर लगाते रहे लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकला। परिवार ने शव को हाइवे पर रख उनकी जमीन को साजिश पूर्वक हड़पने वाले लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग पुलिस से की।

एसडीओपी केतन अडलक ने बताया कि बुधवार शाम 6:30 बजे पुलिस को कैलाशचंद्र के जहरीला पदार्थ खा लेने की सूचना मिली। जिसकी बाद डायल-100 की मदद से उन्हें खातेगांव के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद संदलपुर में उनके परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी गई। अडलक ने बताया कि परिजनों ने कुछ लोगों पर शंका जताई है कि उनके उकसाने पर पिता ने सुसाइड किया है। जिसको लेकर चक्काजाम किया गया। प्रशासन की ओर से आश्वस्त करने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

———