इंदौर धार – बड़ी खबर धार जिले से आ रही है। जहा बीती रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद NH पर दो वाहनों में टक्कर हुई। इस टक्कर में बोलेरो कार का टायर फटने के बाद कार आगे चल रहे दूसरे वाहन से टकरा गई।
इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई।
सभी कार में सवार सभी लोग गुना के रहने वाले थे।
डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि “हमें बेतवा थाना क्षेत्र में धार बॉर्डर के नजदीक पर एक कार दुर्घटना की सूचना मिली। एक बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और कार में सवार 9 लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गईहै। हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई है। सभी शवों को इंदौर भेजा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।