harda: मध्यप्रदेश के :जबलपुर, मंडला और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से नर्मदा नदी में बना बरगी बांध लबालब हो चुका है। लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बरगी बांध प्रबंधन ने खेले गए गेटों की संख्या बढ़ा दी है। गुरुवार रात 8 बजे जहां 15 गेट खोले गए थे तो शुक्रवार काे बांध के चार गेट और खोल दिए गए। इस तरह से बांध के 19 गेट खोले जा चुके हैं।
इस वजह से नर्मदा के सभी निचले घाटों पर तेजी से पानी बढ़ रहा है। बांध के जलभराव वाले क्षेत्रों में लगातार पानी गिर रहा है, इसलिए बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा में बढ़ोत्तरी संभावित है। प्रशासन ने इसके बाद नर्मदा नदी के तटीय जिलों व घाटों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।