मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित हटवा ग्राम पंचायत की है. यहां पर रहने वाली शांति कोल, रामनाथ कोल, राजभान यादव, मुकेश और मोतीलाल पांचों लोग अपनी अपनी बकरियों को लेकर चराने के लिए खुले मैदान की ओर गए थे। इसी दौरान अचानक से तेज बारिश शुरु हो गई. बारिश के दौरान शांति कोल और रामनाथ कोल ने अपनी बकरियों को बारिश से बचाने के लिए पास ही एक पेड़ की छांव का सहारा ले लिया। इस बीच आसमान मे तेज गड़गडाहट के साथ पेड़ पर बिजली गिरी जिससे उसके नीच खड़ी 120 बकरियां और महिला की मौत हो गई।
जबकि रमानाथ कोल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया। आकाशीय बिजली के चपेट में आकार घायल हुए रमानाथ कोल को उपचार के लिए हनुमना समुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
Harda, Sirali News: हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी