ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

MP BIG News: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 5 युवकों की मौत। परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा। शहर के अमरवाड़ा-चौरई मार्ग चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच युवकों की मौत और एक अन्य घायल हो गया।

 

पूरा मामला विस्तार से…

हादसा रात लगभग 11 बजे अमरवाड़ा-चौरई मार्ग चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो तेज रफ्तार बाइक एक-दूसरे से टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार युवक दूर जा गिरे।

- Install Android App -

शादी मे शामिल होने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया हादसे के वक्त सुखराम यादव (21), आयुष यादव (19), और शहजाद खान (19) अमरवाड़ा से छुई की ओर एक बारात में जा रहे थे, वहीं विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18) लिंगपानी से अमरवाड़ा शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे, जो कि नियमों के विरुद्ध है।

2 युवको की हुई मौके पर मौत

बाइक की आपस में टक्कर के बाद सुखराम और आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां शहजाद, विक्रम और अविनाश ने भी दम तोड़ दिया। एक अन्य युवक घायल हुआ है, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।