मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा। शहर के अमरवाड़ा-चौरई मार्ग चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच युवकों की मौत और एक अन्य घायल हो गया।
पूरा मामला विस्तार से…
हादसा रात लगभग 11 बजे अमरवाड़ा-चौरई मार्ग चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो तेज रफ्तार बाइक एक-दूसरे से टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार युवक दूर जा गिरे।
शादी मे शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस ने बताया हादसे के वक्त सुखराम यादव (21), आयुष यादव (19), और शहजाद खान (19) अमरवाड़ा से छुई की ओर एक बारात में जा रहे थे, वहीं विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18) लिंगपानी से अमरवाड़ा शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे, जो कि नियमों के विरुद्ध है।
2 युवको की हुई मौके पर मौत
बाइक की आपस में टक्कर के बाद सुखराम और आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां शहजाद, विक्रम और अविनाश ने भी दम तोड़ दिया। एक अन्य युवक घायल हुआ है, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।