MP BIG NEWS: कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी एक किमी तक घसीटा: आक्रोशित लोगो कार मे की तोड़फोड़ दोनो गंभीर घायल
मकडाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर में कार ने बाइक सवार पति पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी हिट एंड रन की घटना सामने आई है। इस घटना मे पत्नी झटके से दूर गिर गई और पति कार के नीचे ही फंस गया।
कार की टक्कर के बाद पति कार के नीचे फंस गया जो करीब एक किमी तक कार के साथ घसीटता चला गया। आस पास मौजूद लोगों ने कार का पीछा कर कार को रोका और कार पलटाकर नीचे फंसे पति को बाहर निकाला। घटना एमराल्ड स्कूल के की सामने की बताई जा रही है। कार सवार बाइक को टक्कर मारने के बाद उसे करीब एक किमी तक घसीटता चला गया। इसमें पति बुरी तरह घायल हो गया।पति-पत्नी दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के मुताबिक 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने कार को घेर रखा था और उसमें तोड़फोड़ कर रहे थे। पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो कार में आग लगा देते।