के के यदुवंशी इटारसी। इटारसी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियो को घटना के 36 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी गौरव से बुंदेला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 अगस्त को थाना इटारसी मे सुचनाकर्ता अखिलेश पाल पिता सरवन पाल निवासी बैंक कालोनी इटारसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।कि दिनांक 18 अगस्त के रात करीब 09/00 बजे उसके दोस्त ने बताया कि उसके चचेरे भाई किशन पाल घायल अवस्था मे खून से लथपथ नालंदा स्कुल के पास न्यास कालोनी इटारसी के खाली प्लाट मे पडा होकर तडप रहा है।
फरियादी अखिलेश पाल तत्काल मौके पर पहुंचा जिसे घायल किशन पाल ने बताया कि उसे मोहल्ले के यश साहु और मोनु सराठे ने, यश साहु की गर्लफ्रेंड की बात को लड़की के घर बता देने की बात को लेकर हुये विवाद पर से यश साहु व मोनु सराठे ने पास पड़ी बियर की खाली बोतल को फोड़कर उसकी गर्दन मे मारा और लहुलुहान हालत मे तड़पता छोड़कर मौके से भाग गये। घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी मे आरोपी यश साहु व मोनु सराठे के विरुध्द अपराध क्रमांक 538/2024 धारा 103,3 (5) बीएनएस का पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार होकर बार बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे,।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी पर अलग अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपियो की तलाश में पुलिस टीमे अलग अलग जगह दबिश दे रही थी। 20/08/2024 को विश्वनीय मुखबिर से सुचना मिली कि दोनो आरोपी बाहर भागने की फिराक मे रेल्वे आउटर पर मालगोदाम के पास छिपे है सुचना पर थाने से टीम रवाना होकर मालगोदाम आउटर के पास पहुंची जहाँ दो संदिग्ध दिखाई दिये जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा तथा पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गयी जिन्होने उक्त घटना करना स्वीकार किया।
, आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बियर की बोतल का धारदार नुकीला टुकडा तथा घटना के समय पहने हुये खुन से सने हुये कपडे घटना स्थल के पास से जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम आरोपी-01- मोनु पिता सुरेश सराठे उम्र 28 साल निवासी सरदार मोहल्ला बैंक कालोनी इटारसी।
02- यश उर्फ यश्शु पिता राजकुमार साहूं उम्र 19 साल निवासी सरदार मोहल्ला बैंक कालोनी इटारसी जप्तसुदा वस्तु – घटना में प्रयुक्त बियर की बोतल का धारदार नुकीला टुकडा तथा घटना के समय पहने हुये खुन से सने हुये कपडे।
महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरवसिंह बुंदेला, उनि राधेश्यामे पंवार, उनि राहुल पटेल, सउनि रामराव उईके, सउनि संजय रघुवंशी, प्रआर भागवेन्द्र, प्रआर भुपेश मिश्रा, प्रआर, अशोक चौहान, प्रआर, हेमंत तिवारी, प्रआर आबरार खान, प्रआर. पुष्पेन्द्रसिह भदौरिया, आरक्षक हरीश डिगरशे, राहुल उघडे, अविनाशी हारोडे, गजेन्द्र डडोरे, आकाश बारस्कर, विरेन्द्र पंवार, कृष्णा राजौनिया, आनंद कुशवाह, रामप्रकाश धुर्वे, गुलशन सोनी, प्रआर. नर्मदाप्रसाद व साइबर सेल आरक्षक अभिषेक नरवरिया की विशेष सराहनीय अहम भूमिका रही।