मकड़ाई एक्सप्रेस जबलपुर | कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए। जिसके बाद जिले में इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वायरोलाजी लैब द्वारा बुधवार को 44 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें 5 की रिपोर्ट पाजिटिव, 32 की निगेटिव रही जबकि सात सैंपल अमान्य कर दिए गए।बुधवार को 45 संदिग्धों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा ने बताया कि करीब एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसलिए नागरिकों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हालांकि कोरोना के सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। घर से जब भी निकले जब बहुत ही आवश्यक कार्य हो। घर से निकलने के पहले शरीर को पूरा ढंक लें। मास्क पहनें, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें।v
ब्रेकिंग